IACM Conference में देश और विदेश के 200 से अधिक फिजिशियन जुटेंगे. जो डायबिटीज, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रो, कार्डियक समेत अन्य बीमारियों पर व्याख्यान देंगे.
आगरा, उत्तर प्रदेश
IACM Conference: आगरा में दो दिन देश और विदेश के 200 से अधिक विशेषज्ञ जुटेंगे. जो दो दिवसीय इंडियन एसोसियेशन ऑफ क्लीनिकल मेडिसिन (Indian Association of Clinical Medicine) के आगरा चैप्टर की कांफ्रेंस में ब्रेन, डायबिटीज, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रो एवं कार्डियक डिसीज के साथ संक्रामक बीमारियों पर ( IACM Conference) व्याख्यान देंगे. ये जानकारी आयोजन अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने दी. उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को होटल होलीडे-इन में नवगठित यूपी चैप्टर व सेन्ट्रल जोन का दो दिवसीय अधिष्ठापन समारोह व IACM Conference आयोजित हो रही हैं.
आयोजन अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया कि IACM Conference में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ दिल्ली के साथ ही विदेश से भी विशेषज्ञ आ रहे हैं. कांफ्रेंस में करीब 200 200 फिजिशियन शामिल होंगे. जो अपने क्लीनिकल ज्ञान के साथ ही मरीजों के बताए लक्षण और शारीरिक जांच के बाद उपचार करने पर टिप्स देंगे.

IACM Conference में ये नामचीन विशेषज्ञ आ रहे
कॉफ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ. कैलाश विश्वानी ने बताया कि दो दिवसीय कॉफ्रेंस ( IACM Conference) में दिल्ली से विख्यात चिकित्सक डॉ. अनिल अरोड़ा, दिल्ली से डॉ. डीके अग्रवाल, आगरा के ‘पदमश्री’ डॉ. डीके. हाजरा (आगरा), लखनऊ से डॉ. सूर्यकान्त, रेवाड़ी (दिल्ली) से डॉ. बीबी, लुधियाया से डॉ. विकास लुम्बा, भोपाल से डॉ. पीसी मनोरिया, दिल्ली से डॉ. दीप्ति गोथी , इंग्लैंण्ड से डॉ. सुमित चन्द्रा, दिल्ली से डॉ. डीजी. जैन समेत अन्य विशेषज्ञ आ रहे हैं. जो अपने अनुभव साझा करने के साथ ही उपचार की नई नई तकनीकि की जानकारी देंगे.
IACM Conference में इन विषय पर होंगे व्याख्यान (Lectures will be held on these topics)
डॉ. प्रशांत प्रकाश ने बताया कि कॉफ्रेंस ( IACM Conference) में विशेषज्ञ चिकित्सक अपने क्लीनिकल ज्ञान को अधिक महत्व देकर मरीज के लक्षणों एवं शारीरिक जांच के जरिए निदान करने व महंगी जांचों के यधोचित उपयोग पर विचार किया जायेगा. जिससे उपचार अत्यधिक महंगा न हो. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर बीमारियों के निदान व उपचार के लिए एकरूपता लाने पर सहमति भी बनाने के प्रयास किये जायेंगे. इस कॉफ्रेंस से उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा डेलीगेट्स को 3 क्रेडिट आवर्स प्रदान किये गये हैं.

IACM Conference: ये रहे प्रेस कॉफ्रेंस (press conference) में मौजूद
प्रेस कॉफ्रेंस में आयोजन अध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द्रा, डॉ. डीपी अग्रवाल, डॉ. प्रशान्त प्रकाश, डॉ. वाईबी. अग्रवाल, डॉ. सुरेश कुशवाहा, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. अरविन्द यादव, प्रो. डॉ. एके गुप्ता, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. तरुण सिंघल और डॉ एमपी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.