Diwali Meet: IDA आगरा की दिवाली मीट में मचेगा धमाल; IDA Diwali Meet In Agra
आगरा, उत्तर प्रदेश
Diwali Meet: इंडियन डेंटल एसोसिएशन (Indian Dental Association) की आगरा शाखा शुक्रवार को दिवाली मीट (Diwali Meet) का आयोजन करने जा रही है. जिसमें आईडीए आगरा शाखा (IDA Agra Branch) के पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे. दिवाली मीट का आयोजन आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर (Hotel Amar located on Fatehabad Road Agra) होने जा रहा है. ये जानकारी आईडीए आगरा शाखा के सचिव (Secretary Of The IDA Agra Branch) डॉ. मनोज यादव ने दी. उन्होंने बताया कि दिवाली मीट में कल्चरल एक्टिविटी (Cultural Activities) के साथ ही अन्य एक्टिविटी (Activities) होंगी. दिवाली मीट में आईडीए आगरा शाखा के सदस्य जहां एक दूसरे से मिलेंगे. इसके साथ ही संस्था के साथ ही अन्य समाजिक मुददों पर चर्चा करेंगे.

आईडीए आगरा शाखा के सचिव डॉ. मनोज यादव (Dr. Manoj Yadav) ने बताया कि, आईडीए आगरा शाखा के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे. इस दिवाली मीट आयोजन में आगरा शाखा के प्रेसिडेंट (Agra Branch President) डॉ. विवेक शाह, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. यूनिस खान, इमिडेएट पास्ट प्रेसिडेंट (Immediate Past President) डॉ. एनएस लोधी, Treasurer डॉ. राजीव वर्मा, Joint Treasurer (ज्वॉइंट ट्रेजरार) डॉ. मोहित गुप्ता और कल्चरल एक्टिविटी इंचार्ज डॉ. मेघा यादव का अहम योगदान रहेगा.