IIHP News: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होमियोपैथिक फिजिशियंस की पुणे में हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय होमियोपैथिक कांग्रेस आगरा के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ राजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके साथ ही उन्हें आईआईएचपी की ओर से आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
IIHP News: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस (Indian Institute of Homeopathic Physicians) की पुणे दो दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांग्रेस (National Homeopathic Congress) में आगरा के वरिष्ठ होम्योपैथी डॉ. राजेंद्र सिंह को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पद से प्रमोट करके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही होम्योपैथी के क्षेत्र और संगठन के लिए बेहतर कार्य करने के लिए आईआईएचपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया है. ये आगरा के लिए सम्मान की बात है.
बता दें कि पुणे में आयोजित राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांग्रेस (National Homeopathic Congress) में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अनिल खुराना रहे. IIHP के प्रेसिडेंट ऑफ हॉनर पद्मश्री डॉ. वीके गुप्ता, इंटरनेशनल कॉर्डिनेटर डॉ. एमए राव, अध्यक्ष डॉ. तनवीर हुसैन ने आगरा के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस IIHP की राष्ट्रीय कार्यकरिणी का गठन किया गया. जिसमें आगरा के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक व संयुक्त सचिव डॉ राजेन्द्र सिंह को अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही डॉ. राजेंद्र सिंह को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया.

IIHP News: सभी का दिल से आभार (Heartfelt gratitude to everyone)
IIHP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होमियोपैथिक फिजिशियंस (IIHP) ने जो मुझे सम्मान दिया है. समारोह में IIHP के प्रेसिडेंट ऑफ हॉनर पद्मश्री डॉ वी के गुप्ता, इंटरनेशनल कॉर्डिनेटर एवं मुख्य सलाहकार डॉ एम ए राव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तनवीर हुसैन का धद्वारा सम्मानित करते हुए साथ में महासचिव डॉ सुधांशु आर्य, कोषाध्यक्ष डॉ महेश पगडाला राष्ट्रीय सलाहकार डॉ चंडोक आदि मौजूद रहे. आईआईएचपी के नेशनल नेतृत्व ने मुझे राष्ट्रीय संयुक्त सचिव से प्रमोट करके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से भी सम्मानित किया. मैं इसके लिए पूरी केंद्रीय कार्यसमिति एवं सभी आजीवन सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.