IIHP News: होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिन पर हर साल विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है. इस साल विश्व होम्योपैथी दिवस पर मेधावियों को सम्मानित करेगा.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
IIHP News: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस (Indian Institute of Homeopathic Physicians) और होम्योपैथिक चिकित्सक (homeopathic doctors) 10 अप्रैल हर साल को ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ को होम्योपैथिक विकास दिवस के रूप में मनाते हैं. होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिन पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस (IIHP News) की ओर से मेधावी छात्र और छात्राओं के साथ ही इंटर्न को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए मेधावियों को inportence of pathology in homoeopathy विषय पर निबंध लिखकर भेजना है. जिसके बाद निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा. ये जानकारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह ने दी है.
बता दें कि हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती है. आज पूरी दुनिया में लोग होम्योपैथी दवाओं पर भरोसा करने लगे हैं. इसकी वजह ये है कि होम्योपैथी दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. कहें तो होम्योपैथी दवाएं ‘लाइक क्योर लाइक’ के सिद्धांत पर आधारित है. इसका अर्थ है कि जिस पदार्थ को कम मात्रा में लिया जाता है, वही लक्षण बड़ी मात्रा में लेने पर ठीक हो जाते हैं.

IIHP News: सेंट्रल जोन के चार स्टेट के मेधावी होंगे सम्मानित (Meritorious students of four states of Central Zone will be honored)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विश्व होम्योपैथी दिवस पर होम्योपैथी की पढ़ाई कर रहे छात्र और छात्राओं के साथ इंर्टन को सम्मानित किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस के सेंट्रल जोन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली आते हैं. सेंट्रल जोन के चारों प्रदेश के सभी छात्र और छात्राओं के साथ ही इंटर्न से inportence of pathology in homoeopathy पर एक लेख आमंत्रित किए जा रहे हैं. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्हें संस्था की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा.

IIHP News: व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करके भेजें लेख (Contact on WhatsApp number and send the article)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिस किसी छात्र-छात्राएं-इंटर्न को भी इस विषय पर निबंध तैयार करना है. वे पहले व्हाट्सएप नंबर 9719204780 पर संपर्क करें. इसके साथ ही अपना लेख 5 अप्रैल 2025 तक तैयार करके इसी व्हाट्सएप नंबर पर भेजें. सम्मानित किए जाने वाले मेधावियों को स्थान और समय के लिए सूचित किया जाएगा.