IIHP की आगरा यूनिट ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस के राष्ट्रीय उपाध्याय बनाए गए डॉ. राजेंद्र सिंह को सम्मानित किया.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
IIHP News: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस (IIHP) की आगरा यूनिट ने सोमवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया. जिसमें IIHP के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. राजेंद्र सिंह को राष्ट्रीय उपाध्याय बनाए जाने पर सम्मानित किया गया. उन्हें नए पदभार के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ये आगरा के लिए गौरव की बात है. जब हमारे ही वरिष्ठ साथी को IIHP में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. IIHP की आगरा यूनिट ने इस IIHP का आभार व्यक्त किया.
बता दें कि बीते माह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस (Indian Institute of Homeopathic Physicians) की दो दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांग्रेस (National Homeopathic Congress) पुणे में आयोजित हुई थी. जिसमें देशभर के होम्योपैथिक चिकित्सक जुटे थे. इस अवसर पर ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस (IIHP) की राष्ट्रीय कार्यकरिणी का गठन किया गया. जिसमें आगरा के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक व संयुक्त सचिव डॉ राजेन्द्र सिंह को अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

IIHP आगरा यूनिट ने दी शुभकामनाएं
IIHP की आगरा यूनिट की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर वरिष्ठ होम्यौपैथी डॉ. राजेंद्र सिंह का सम्मान किया गया. IIHP की आगरा यूनिट के पदाधिकारियों ने आगरा यूनिट के पूर्व अध्यक्ष और IIHP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि IIHP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में डॉ. राजेंद्र सिंह का उपाध्यक्ष बनाया जाना आगरा के लिए सम्मान और गौरव की बात है. IIHP की आगरा यूनिट ने केंद्रीय कार्यसमिति का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर IIHP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह ने IIHP आगरा यूनिट का आभार व्यक्त के साथ ही IIHP लखनऊ एससीआर यूनिट को भी आभार व्यक्त किया.
IIHP आगरा यूनिट के ये पदाधिकारी व चिकित्सक रहे मौजूद
सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में IIHP आगरा यूनिट के अध्यक्ष डॉ. नाहर सिंह, सचिव डॉ. ओमकार सिंह जादौन, स्टेट बॉडी के संयुक्त सचिव डॉ. एच पाल, कार्यसमिति सदस्य डॉ. विजय सिसौदिया, पूर्व सचिव डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. राजेन्द्र सिंह राजपूत समेत अन्य होम्योपैथी चिकित्सक मौजूद रहे.