Illegal Clinic Closed In Agra: आगरा में झोलाछाप के खिलाफ अभियान जारी है. दो माह पहले स्वास्थ्य विभाग ने जिस झोलाछाप को पकड़ा था. जिसने नाम बदल कर दूसरा क्लीनिक खोला लिया था.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Illegal Clinic Closed In Agra: चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की आगरा में झोलाछाप के खिलाफ अभियान जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहाबाद के निबोहरा में एक अवैध क्लीनिक पर छापा मारा. टीम ने अवैध क्लीनिक से दवाएं भी जब्त की हैं. जिनकी जांच के लिए सैंपल लिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध क्लीनिक (Illegal Clinic Closed In Agra) बंद कराकर उसके संचालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. आरोपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानियां ने बताया कि निबोहरा निवासी किशन जादौन ने अवैध क्लीनिक की शिकायत की थी. जिस पर टीम ने भूपेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति अवैध रूप से अवैध क्लीनिक पर छापा मारा. स्वास्थ्य विभाग की टीम जब क्लीनिक में पहुंची तो वहां पर कई मरीज बैठे मिले. क्लीनिक में दो बेंच थी.जिस पर गद्दे बिछे थे. टीम को क्लीनिक में दवाइयों से भरे कर्टन मिले हैं. जिनमें आईवी फ्लूड भी थीं. सीरिंज, भरे इंजेक्शन और मेडिकल वेस्ट भी रखा था.

ना डिग्री, ना रजिस्ट्रेशन (Illegal Clinic Closed In Agra)
नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानियां ने बताया कि क्लीनिक संचालक भूपेंद्र से डिग्री मांगी गई तो वो कोई कागजात नहीं दिखा पाया. क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया था. टीम ने भूपेंद्र को पुलिस के हवाले करके क्लीनिक बंद करा दिया. इसके साथ ही भूपेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दो महीने पहले भी बंद कराया था क्लीनिक
डॉ. जितेंद्र लवानियां ने बताया कि दो महीने पहले भी भूपेंद्र के अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक को बंद कराया था. तब भी उसे चेतावनी दी गई थी. लेकिन दो माह में ही भूपेंद्र ने नाम बदलकर दूसरा क्लीनिक खोल लिया. अब मुकदमा दर्ज कराया गया है.