आगरा.
ताजनगरी में चिकित्सकों की संस्था आईएमए के चुनाव 2022 के नतीजे रविवार रात घोषित हो गए. चुनाव में जिले के 60 फीसद चिकित्सकों ने वोट डाले. चुनाव में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल और डॉ. पंकज नगाइच सचिव निर्वाचित हुए हैं.
आगरा में पहले ही आईएमए के उपाध्यक्ष, फैकल्टी असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए हैं. उपाध्यक्ष पद पर डॉ. अरविंद यादव, डॉ. मनोज कुमार शर्मा चुने गए हैं. कोषाध्यक्ष
डॉ. अरुण जैन बने हैं. इसके साथ ही संयुक्त सचिव डॉ. सचिन धाकरे और डॉ. सचिन मल्होत्रा चुने गए हैं. सांस्क्रतिक सचिव डॉ. नीतू वर्मा चौधरी, साइंटिफिक सचिव डॉ. योगेश सिंघल और एडीटर
डा. शोभित सक्सेना बने हैं.
बता दें कि, आगरा में रविवार को अग्रसेन भवन लोहामंडी में सुबह 10 से शाम छह बजे तक आईएमए चुनाव में वोटिंग हुई. आगरा में आईएमए से 1500 चिकित्सक जुड़े हैं. मगर, चुनाव में 908 चिकित्सकों ने दो पदों के लिए हुए चुनाव में वोटिंग की. रविवार शाम छह बजे के बाद मतगणना हुई. मतगणना के बाद आईएमए की चुनाव समिति ने रविवार रात 8.30 बजे डॉ. मुकेश गोयल को अध्यक्ष निर्वाचित और डॉ.पंकज नगाइच को सचिव घोषित कर दिया.
96 वोट से हार गए डॉ. अनूप दीक्षित
आगरा में आईएमए के अध्यक्ष पद पर
निर्वाचित डॉ. मुकेश गोयल ने डॉ. अनूप दीक्षित को 96 वोट से हराया है. वहीं, आईएमए के सचिव पद डॉ. पंकज नगाइच ने डॉ. रविंद्र एस भदौरिया को 318 वोट से हराया है.
इतने मिले वोट
अध्यक्ष निर्वाचित
उम्मीदवार का नाम……वोट मिले
डॉ. मुकेश गोयल ……..498
डॉ.. अनूप दीक्षित …….402
सचिव पद निर्वाचन
उम्मीदवार का नाम…..वोट
डॉ.. पंकज नगाइच……615
डॉ. रविंद्र एस भदौरिया…..297