IMA Agra Election: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा शाखा की कार्यकारिणी चुनाव में रविवार देर रात परिणाम आए. जिसमें आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच बने हैं. चुनाव में 1106 डॉक्टर्स ने वोट किए.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
IMA Agra Election: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की आगरा शाखा के सत्र 2024-25 की कार्यकारिणी चुनाव (executive election) का रविवार देर रात परिणाम आया. आईएमए (IMA Agra) के कार्यकारिणी चुनाव में दावेदारों के बीच रोमांचक मुकाबला रहा. रविवार देर रात तक चले चुनाव में कांटे के मुकाबले में वर्तमान सचिव डॉ. पंकज नगायच (Dr. Pankaj Nagaich ) 551 वोट हासिल करके आईएमए के अध्यक्ष बने. जबकि, इसी पद पर चुनाव लडे डॉ. हरेंद्र गुप्ता को 544 वोट मिले. जिससे महज 6 वोट से उन्हें हार मिली है. इसके साथ ही डॉ. रजनीश मिश्रा सचिव चुने गए. इस पर निर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमालाओं से डॉक्टर्स ने स्वागत किया.
बता दें कि आईएमए आगरा की शाखा (IMA Agra) में 1605 सदस्य पंजीकृत हैं. चुनाव में 1106 सदस्यों ने मतदान किया. इस बार आईएमए की कार्यकारिणाी में अध्यक्ष पद के लिए ईएनटी रोग विशेषज्ञ (ENT specialist) डॉ. हरेंद्र गुप्ता और रेडियोलोजिस्ट (radiologist) डॉ. पंकज नगायच के बीच सीधा मुकाबला हुआ. डॉ. पंकज नगायच ने डॉ. हरेंद्र गुप्ता को 6 वोट से हराकर आईएमए अध्यक्ष बने हैं. चुनाव में देर रात तक रोमांचक मुकाबला रहा. जिसमें आखिरकार डॉ. पंकज को जीत हासिल हुई.
MA Agra Election: Dr. Rajneesh Mishra became secretary with 649 votes
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रविंद्र मोहन पचौरी ने बताया कि सचिव पद के लिए डॉ. रजनीश मिश्रा व डॉ. अरुण जैन के बीच मुकाबला हुआ. डॉ. रजनीश मिश्रा को चुनाव में 649 वोट मिले. जबकि, डॉ. अरुण जैन को 441 वोट ही मिल सके. इसके साथ ही आईएमए की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर डॉ. योगेश सिंघल और डॉ. सीमा सिंह चुने गए हैं. डॉ. करण रावत व डॉ. संगीता चतुर्वेदी संयुक्त सचिव चुने गए और डॉ. अमिता कुशवाहा सांस्कृतिक सचिव चुनी गई हैं. इस बार डॉ. मुकेश भारद्वाज कोषाध्यक्ष और डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल वैज्ञानिक सचिव, डॉ. देवाशीष सरकार खेलकूद सचिव और डॉ. शरद गुप्ता सेंट्रल और स्टेट काउंसिल के सदस्य चुने गए हैं.
एक नजर वोटर्स पर (A look at the voters)
- 1605 मतदाता हैं आईएमए आगरा की शाखा में.
- 1106 मतदाता ने कार्यकारिणी के चुनाव में वोट डाले.
- 1043 पुरुष मतदाता ने कार्यकारिणी चुनाव में वोट डाले.
- 563 महिला मतदाता ने कार्यकारिणी चुनाव में वोट डोल.
इनकी देखरेख में हुआ चुनाव (Elections were held under their supervision)
आईएमए आगरा की चुनाव समिति में डॉ. अशोक शिरोमणि, डॉ. जेएन टंडन, डॉ. ओपी यादव, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. मुकेश यादव शामिल रहे. इसके साथ ही आगरा सर्जस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. अरुण तिवारी, डॉ. डीबी शर्मा, डॉ. सुधीर धाकरे, डॉ. यज्ञेश कौशल समेत आईएम के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी चुनाव परिणाम के दौरान मौजूद रहे.