IMA Agra: आगरा में डॉ. अनुराग बंसल के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर डॉक्टर्स में आक्रोश है. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ डॉक्टर्स ने मोर्चा खोल दिया है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
IMA Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार दोपहर पर डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. जिससे आगरा में मरीजों को दिक्कत हो सकती हैं. क्योंकि, एक चिकित्सक पर एफआईआर होने से आईएमए पदाधिकारियों में आक्रोश है. आईएमए आगरा ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अब हड़ताल का ऐलान किया है. डॉक्टर्स का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की मनमानी की वजह से हड़ताल का ऐलान गया है.

बता दें कि आगरा में एक महिला की सर्जरी के बाद तीमारदारों ने हंगामा किया. तीमारदार की तहरीर पर पुलिस ने डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की. जिससे के बाद से ही आगरा में आईएमए के पदाधिकारी विरोध में उतर आए हैं. आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर पर एफआईआर रद्द नहीं होने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से आगरा में निजी डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे.
IMA Agra के सदस्यों में आक्रोश
आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर गंभीर चिंतन किया गया. पहले ही आईएमए ने डॉ. अनुराग बंसल के खिलाफ दर्ज एफआईआर 24 घंटे में रद्द करने की मांग पुलिस और प्रशासन से की थी. लेकिन, अभी तक इस दशा में पुलिस और प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की. जिससे ही अब गुरुवार दोपहर से डॉक्टर्स हड़ताल करेंगे.
क्योंकि, आईएमए आगरा के सदस्यों में इस मामले में आक्रोश है.
IMA Agra ने दो मांगे रखीं
आईएमए आगरा के सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में जो कार्रवाई की. उससे ही सभी सदस्यों में आक्रोश और असंतोष है. पुलिस और प्रशासन ने डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए थाना सिकंदरा के एसएचओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए. हमारी दोनों मांगों पर उचित और शीघ्र कार्रवाई ना होने की स्थिति में चिकित्सक दोपहर 12 बजे से हड़ताल करेंगे.
