नई दिल्ली.
यह हम सब भरतीय के लिए गर्व की बात है. देश में कोरोना टीका लगाने का आंकड़ा दो अरब तक पहुंच गया है. जिससे भारत अब चीन के बाद सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है. चीन में अब तक का कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा तीन अरब के पार हो चुका है. वैसे देखा जाए तो इस बीच कई उतार-चढ़ाव भी आए. आइए, देश में कोरोना टीके के इस सफर पर एक नजर डालते हैं.

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने 18 महीने में 200 करोड कोरोना वैक्सीन लगाने का आंकड़ा छुआ है. देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी. देश में 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य 21 अक्तूबर 2021 को हासिल हुआ था. अब ठीक नौ महीने बाद देश में टीकाकरण का आंकड़ा 200 करोड़ तक पहुंचा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1.02 अरब आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है. अभी हाल में ही केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 75 दिनों के लिए सभी वयस्कों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने का ऐलान किया है. जिससे युवाओं में बूस्टर लगवाने का क्रेज है.