नई दिल्ली.
बर्मिघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करके रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. बता दें कि, पहली बार इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टी-20 इंवेंट शामिल किया गया है. जिसमें पहले ही अटैम्पट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच गई है.
दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए. जिसमें स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 61 रन की बेहतरीन पारी खेली. जेमाइमा रोड्रिगेज ने भी 31 गेंदों पर 44 रन बनाए हैं.
जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिले 165 रनों का पीछे करने उतरी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की कप्तान नैट शिवर ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. भारत की ओर से गेंदबाज स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
17 ओवर तक इंग्लैंड की टीम थी जीत की दावेदार
बता दें कि, इंग्लैंड ने 17 ओवर में तीन विकेट खोकर 135 रन बनाए थे. मेजबान टीम को आखिरी तीन ओवर में 30 रन की जरूरत थी. इंग्लैंड की बैटर कप्तान नैट शिवर और एमी जोंस क्रीज पर थीं. मगर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज स्नेह राणा ने 18वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और जोंस को आउट किया. गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने 19वें ओवर में 13 दिए. ऐसे में आखिरी ओवर में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को जीत के लिए 14 और टाई के लिए 13 रन की जरूरत थी. लेकिन इंग्लैंड की टीम 9 रन ही बन पाई.
भारत की हुई तूफानी साझेदारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज मंधाना और शेफाली ने टीम को तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 7.5 ओवर में 76 रन जोड़े. इंग्लैंड की गेंदबाज फ्रेया कैंप ने शेफाली को आउट किया. इसके बाद स्मृमि मंधाना को नताली स्किवर ने पवेलियन भेज दिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने 13 ओवर में 100 रन पूरे किए. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 गेंद पर 20 रन बनाए. जेमाइमा भी शुरुआत में धीमी खेलीं. मगर, बाद में उन्होंने रफ्तार पकडी. दीप्ति शर्मा ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए.