INSECT BITE IN ALIGARH: यूपी के अलीगढ़ जिले में अज्ञात कीड़े के काटने से महिला की मौत होने से ग्रामीण दहशत में हैं. जहरीले कीड़े के काटने से 27 लोग घायल हैं. जिनका उपचार चल रहा है.
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश.
INSECT BITE IN ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मडराक थाना क्षेत्र के गांव भकरौला में अज्ञात कीड़े (INSECT BITE IN ALIGARH) के काटने से एक महिला की मौत हो गई. अज्ञात कीड़े की वजह से गांव में दशहत का माहौल है. क्योंकि, एक महिला की जहां मौत हो चुकी है तो वहीं, 27 लोग भी अज्ञात कीड़े के काटने से घायल हो चुके हैं. जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर है. उसे जेएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. गांव में रहस्यमय कीड़े ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है. गांव में लोग डरे-सहमे माहौल में जीने को मजबूर हैं.
बता दें कि अलीगढ़ जिले में मडराक थाना क्षेत्र के गांव भकरौला में 15 दिन पहले अज्ञात कीड़े ने महिला को काटा था. कीड़े के काटने (INSECT BITE IN ALIGARH) से चार दिन बाद ही महिला की मौत की हो गयी. जिससे मामला तूल पकड़ गया. ग्रामीणों का कहना है कि रात में सोते समय अज्ञात कीड़े काट रहे है. शुरू में त्वचा का रंग नीला पड़ता है, फिर काला पड़ गया. हालत बिगड़ने पर लोग अस्पताल ले कर जा रहे है. पीड़िता शिवांगी कटारा ने बताया कि उसको अज्ञात कीड़े ने काटा, जिससे त्वचा में तेज सूजन और रंग परिवर्तन हुआ.
INSECT BITE IN ALIGARH: कीड़े ने काटाने से पहले दर्द फिर सूजन आ रही
संतोषी देवी ने बताया कि गांव भकरौला में अब तक करीब 27 लोगों को कीड़े ने काटा है. सभी की एक जैसी शिकायतें हैं. जिसमें त्वचा पर अचानक सूजन, नीला पड़ना, जलन और कमजोरी आना है. ग्रामीण दिनेश कुमार ने बताया कि जांघ पर कीड़े ने काटा तो दर्द होने लगा. इसके बाद सूजन आ गई है. इलाज के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल लाया गया है. ग्रामीण मोनू शर्मा ने बताया कि अज्ञात कीड़े के काटने से में भी पीड़ित हूं. देर रात को सोते समय उन्हें कीड़े ने काटा है. उसी रात गांव के तीन अन्य लोगों को भी कीड़े ने काटा है.
मेडिकल टीम ने लगाया कैम्प
स्वास्थ्य विभाग ने अज्ञात कीडे की घटना को गंभीरता से लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता दिखाई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा गया है. जहां पर शिविर लगाकर जांच और पीड़ितों का इलाज किया गया. सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि बरसात के मौसम में कुछ विशेष कीड़े सक्रिय हो जाते हैं, जिनके काटने से त्वचा में रिएक्शन हो सकता है. हालांकि, अभी तक काटने वाले कीड़े की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है. मेडिकल टीम ने गांव का निरीक्षण किया है.
ग्रामीण बेहद चिंतित
गांव भकरौला में लोग अब रात में सोने से भी डर रहे हैं. ग्रामीणों ने अपने घरों में मच्छरदानी, कीटनाशक और घरेलू उपाय अपनाना शुरू कर दिया है. अज्ञात कीड़े के काटने से बच्चे, बुजुर्ग, महिला और पुरुष बेहद चिंतित हैं.