जयपुर, राजस्थान.
Jaipur Gender Identification: चीन में बनी प्रतिबंधित मशीन से राजस्थान और अन्य प्रदेशों में भ्रूण लिंग जांच की जा रही थी. गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) टीम ने जयपुर में गर्भ में भ्रूण के लिंग (जेंडर) की जांच के लिए पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाली गैंग का खुलासा किया है. यह मशीन चीन में बनी है. जिसकी भारत में बिक्री प्रतिबंधित है. इसके बाद भी तस्करी के यह मशीन चीन से मंगवा कर भारत के अलग अलग प्रदेशों में सप्लाई की जा रही थी. पीसीपीएनडीटी टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन भी बरामद की है.
पीसीपीएनडीटी के एमडी डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि देश के कई राज्यों में चीन में बनी पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेची जा रही हैं. चीन से तस्करी करके ये पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन भारत में लेकर धड़ल्ले से भेजी रही थीं. जबकि, ये पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीनें भारत में प्रतिबंधित हैं. जिस पर पीसीपीएनडीटी टीम ने पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जयपुर (Jaipur Gender Identification) में बेचने आए एक युवक को दबोच लिया. आरोपी का नाम आरोपी अमिताभ भादुरी (45) पुत्र अशोक कुमार निवासी पश्चिम बंगाल हैं. पीसीएनडीटी टीम ने उसे बोगस ग्राहक बनकर अपने जाल में फंसाया था. आरोपी से 6.25 लाख रुपए में मशीन खरीदने का सौदा हुआ था. इस गैंग की धरपकड के लिए कोलकाता के पुलिस-प्रशासन को सूचना दी है.
सात से दस लाख में बेचता था मशीन
पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (PBI) थाना के एएसपी डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाला गैंग लंबे समय से एक्टिव था. दो माह पहले इसी गैंग के बारे में सूचना मिली तो एक टीम गठित की. जो रेकी करके गहनता से पड़ताल कर रही थी. जिसमें पता चला कि गैंग एक मशीन 7 से 10 लाख रुपये की देता है. जिस पर टीम ने गिरोह से संपर्क किया. जिससे मशीन की डिलेवरी देने गिरोह का गुर्गा आया था. जिसे दबोच लिया है. एएसपी डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि देश में अपंजीकृत पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बैन है. जो एक छोटे सूटकेस में रखकर भेजी जाती है.