अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर).
Earthquake: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो मंगलवार रात का है. जब उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. उसी दौरान जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल (Sub District Hospital) बिजबेहरा में में डॉक्टर्स की टीम ने आपातकालीन सिजेरियन ऑपरेशन कर रही थी. तभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जान की परवाह किये बगैर डॉक्टर्स और उनकी टीम ने महिला महिला की ऑपरेशन थिएटर में लोअर सेगमेंट सीजेरियन सेक्शन (lower segment caesarean section) करके डिलेवरी की. जबकि, भूकंप से ऑपरेशन थिएटर हिल रहा था. की लाइट भी चली गई. मगर, चिकित्सकों ने अपना काम जारी रखा. महिला की सीजेरियन डिलेवरी से एक बच्चे का जन्म हुआ.
09:19 PM
बता दें कि, मंगलवार की देर रात दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप से काफी देर तक धरती हिलती रही थी. इस भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदु कुश क्षेत्र रहा. इसकी वजह से उत्तरकाशी से लेकर चमोली, मसूरी, पंजाब के मोगा, बठिंडा, मानसा, पठानकोट, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली और जयपुर तक महूसस किए गए थे.
अनंतनाग CMO ने किया वीडियो ट्वीट
अनंतनाग जिले के CMO ने अपने ऑफिसियल एकाउंट से एक वीडियो को ट्वीट (CMO Anantnag Official (@cmo_anantnag) किया. वीडियो एक मिनट से ज्यादा समय का है. जिसमें दिख रहा है कि, अस्पताल के डॉक्टर और नर्स ऑपरेशन थिएटर में हैं. ऑपरेशन चल रहा है. इसी दौरान भूकंप के झटके महसूस हुए. कमरे में मौजूद हर चीज तेजी से हिलने लगीं . वीडियो में मौजूद एक व्यक्ति और डॉक्टर महिला और नवजात बच्चे की सलामती के लिए दुआ करने लगते हैं. तभी अचानक से लाइट भी चली जाती है. सिर्फ मॉनिटर की रोशनी में ऑपरेशन चलता रहता है. हालांकि, कुछ सेकेंड्स में ही लाइट आ भी जाती है. फिर ऑपरेशन सफल हो जाता है और एक बच्चे का जन्म होता है.
अनंतनाग CMO ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा: ‘सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल (एसडीएच) बिजबेहरा अनंतनाग में आपातकालीन सिजेरियन ऑपरेशन चल रहा था, जिस दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एसडीएच बिजबेहरा के कर्मचारियों को धन्यवाद! जिन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन को सुचारू रूप से संचालित किया और भगवान का शुक्र है, सब कुछ ठीक है.’