Jhansi Medical College Fire Tragedy: झांसी मेडिकल कॉलेज की आग में 10 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 16 अन्य घायल हो गए. जो मौत से जूझ रहे हैं.
झांसी, उत्तर प्रदेश
Jhansi Medical College Fire Tragedy: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College Fire Tragedy) की नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में आग लग गई. जिसमें 10 नवजात की मौत हो गई है. जबकि, 16 अन्य नवजात घायल हुए हैं. जो आईसीयू में मौत से जूझ रहे हैं. परिजन का रो रोकर हाल बेहाल है.डिप्टी सीएम ने तीन स्तर से जांच कराने के ओदश दिए हैं. इसके साथ ही बच्चों की पहचान के लिए अब उनका डीएनए कराया जाएगा. जिसके बाद ही परिजन को उनके शव सुपुर्द किए जाएंगे.
इसके साथ ही Jhansi Medical College Fire Tragedy में जिन नवजात की मौत हुई है. उनके परिजन को सीएम योगी ने मृतक बच्चों के परिजन को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायल नवजात के परिजन को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

Jhansi Medical College Fire Tragedy: ना बजा अलार्म
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है आग लगने पर सेफ्टी अलार्म नहीं बजा. धुआं फैलने के बाद चारों ओर चीख-पुकार मची. अगर सेफ्टी अलार्म समय पर बजता तो बचाव कार्य जल्द शुरू हो जाता है. जिससे ये दर्दनाक हादसा शायद नहीं होता. झांसी जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे आग लगी थी. ये आग संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. जिन नवजात को एनआईसीयू से निकाला गया है. उनका हॉस्पिटल के आईसीयू में उपचार चल रहा है.

पीएम मोदी ने मासूमों की मौत पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी की घटना को लेकर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक्स पर पीएमओ ने लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.

Jhansi Medical College Fire Tragedy: 45 नवजात सुरक्षित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी सुधा सिंह ने बताया कि आग की चपेट में आए 16 नवाज का उपचार चल रहा है. जब एनसीआईयू में हादसा हुआ. उस समस वहां पर 54 नवजात भर्ती थे. जिनका उपचार चल रहा था.

सदमे में परिजन, बोले… बच्चा लौटा दो
महोबा के एक दंपपि सदमे में है. उसका 13 नवंबर को बच्चा हुआ था. जिसे बच्चा वार्ड में भर्ती कराया था. दंपति ने बताया कि आग में नवजात खाक हो गया. झांसी से लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि ‘मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं.घटना के कुछ देर बाद सदर विधायक रवि शर्मा भी अस्पताल पहुंचे.
तीन स्तर पर जांच कराई जाएगी
सीएम योगी के मामले को संज्ञान में लेने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक सुबह 5 बजे झांसी पहुंचे. उन्होंने मौका निरीक्षण किया. अधिकारियों से पूरा मामला जाना. इसके बाद नवजात के बेहतर उपचार के निर्देश दिए. मीडिया से रूबरू होने पर डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने कहा कि हादसे की 3 स्तर पर जांच होगी. पहली जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा. दूसरी जांच पुलिस और तीसरी जांच मजिस्ट्रेट करेंगे. अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. किसी को बक्शा नहीं जाएगा.

हादसे की टाइम लाइन
- शुक्रवार रात करीब 10 बजे मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में स्पॉकिंग हुई.
- 10.05 बजे एसएनसीयू में तेज धमका हुआ, धुआं का गुबार उठा.
- 10.06 बजे नवजात को दूध पिला रही महिला चीखते हुए बाहर निकली.
- 10.08 बजे डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ अंदर गए तो तब तक धुआं भर गया.
- 10.10 बजे चीखपुकार मचाते परिजन अपने-अपने नवजात को लेकर भागे.
- 10.24 बजे फॉग लेकर दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.
- 10.35 बजे डीएम, एसएसपी, मंडलायुक्त और डीआईजी मौके पर पहुंचे.
- 10.40 बजे सेना की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू की.
- 10.50 बजे आग पर काबू पाया गया। अंदर घुसे डॉक्टर नवजातों को लेकर इमरजेंसी पहुंचे.
- 11.20 बजेडीएम, मंडलायुक्त व डीआईजी ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की.
- शनिवार सुबह पांच पांच बजे डिप्टी सीएम झांसी में पहुंचे.