हर कोई चाहता है. उसका शिशु तंदरुस्त हो. खूब एक्टिव हो. शिशु का विकास का विकास भी तेजी से हो. इसलिए शिशु की मालिश बहुत जरूरी है. क्योंकि, मालिश से शिशु का विकास तेजी से होता है. मगर, अब सवाल यह उठता है कि, शिशु की मालिश किस तेल से की जाए. mobycapsule.com के इस आर्टिकल में शिशु की मालिश ऑलिव ऑयल से कैसे करें और इसके क्या फायदे हैं. जिसकी जानकारी है.
बता दें कि, शिशुओं की तेल मालिश इसलिए की जाती हैं, जिससे शिशु को कोमल और पोषण मिल सके. मालिश से शिशु की त्वचा कोमल रहती है. शिशु को त्वचा संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं. उसे थकान भी नहीं होती है. ऑलिव ऑयल यानी जैतून तेल से शिशु की मालिश हर मौसम में कर सकते हैं. इसके बहुत फायदे हैं. शिशु की जैतून तेल से मालिश करते समय सावधानियां भी रखनी है.
बच्चों के लिए जैतून तेल मालिश के फायदे (Olive Oil Massage for Babies)
मालिश रखती है त्वचा को नरम और कोमल
बता दें कि, हर शिशु की त्वचा कोमल होती है. ऑलिव ऑयल के मॉइस्चराइजिंग गुणों की वजह से इस तेल से मालिश करने पर शिशु की त्वचा कोमल और सौम्य रहती है. इसमें भरपूर पोषण भी शिशु को मिलता है.
ऑलिव ऑयल की मालिश हर मौसम में फायदेमंद
पेरेंट्स को अपने शिशुओं की मालिश हर मौसम में ऑलिव ऑयल से करनी चाहिए. गर्मी में भी बच्चों की मालिश जरूर करें. मालिश से शिशु का विकास तेजी से होता है. इस बात का ध्यान रखना है कि, गर्मी में शिशु की मालिश के समय कम तेल लेना है. जबकि, सर्दियों में त्वचा शुष्क होने की वजह से सही मात्रा में तेल का उपयोग मालिश में करें.
ऑलिव ऑयल की मालिश क्रैडल कैप में मददगार
बता दें कि, क्रैडल कैप के दौरान शिशुओं की त्वचा सूखी और पपड़ी वाली हो जाती है. जो एक परेशानी है. शिशुओं को स्कैल्प कैप की परेशानी से ऑलिव ऑयल की मालिश बचाती हे. इसके साथ ही ऑलिव ऑयल से बच्चों के सिर की मालिश करके उसे 15-20 मिनट तक यूं ही छोड दें. फिर शैम्पू से बाल धुलें.
मालिश से डायपर रैशेज से छुटकारा
बता दें कि, माता पिता आज के समय में शिशुओं को डायपर बहुत पहनाते हैं. जिससे शिशुओं को डायपर रैशेज की समस्या परेशान करती है. ऑलिव ऑयल की मालिश से डायपर रैशेज की समस्या ठीक होती है. यदि ऑलिव ऑयल को हल्का गुनगुना करके शिशु के डायपर रैशेज वाले हिस्सों पर लगाएं तो शिशु के दाने ठीक हो जाएंगे.
मालिश शिशु की अच्छी नींद में लाभकारी
हर शिशु को पर्याप्त नींद दिलानी चाहिए. इससे शिशु का शारीरिक और मानिसक विकास अच्छे तरह से होता है. इसलिए शिशु की मालिश करके समय उसके तलवों पर भी अच्छे से मालिश करें. ऐसा करने से शिशु को अच्छी नींद आएगी. इसके साथ ही ऑलिव ऑयल में मौजूद विटामिन ई से शिशु के बालों को पोषण मिलता है. जिससे शिशु के बालों की अच्छी ग्रोथ होती है.
ऑलिव ऑयल से मालिश में बरते यह सावधानी
भले ही ऑलिव ऑयल से शिशु की मालिश के बहुत फायदे हैं. मगर, मालिश करते समय कई सावधानियां बरतनी चाहिए. इसमें शिशु को यदि किसी भी तरह की एलर्जी है. तो उसकी ऑलिव ऑयल से मालिश न करें. शिशु के शरीर पर अधिक रैशेज होने पर ऑलिव ऑयल से मालिश न करें. कभी भी मिलावटी ऑलिव ऑयल से शिशु की मालिश न करें.