आपके घर में नया मेहमान आया है. नवजात की किलकारी घर में गूंज रही है. हर सदस्य खुश और नवजात शिशु को गोदी लेना चाहता है. मगर, जरा सी लापरवाही से गोदी लेने पर नवजात शिशु की गर्दन में अकड़न या उसके हाथ-पैर में झटका लग सकता है. इस आर्टिकल मेंं हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि, नवजात शिशु के हाथ-पैर और गर्दन बेहद नाजुक होते हैं. इसलिए नवजात शिुश को सही पोजिशन में गोदी लेना चाहिए. जिससे गोली लेते समय नवजात शिशु की गर्दन में अकड़न या उसके हाथ-पैर में झटका न लगे.

नवजात शिशु को कैसे पकड़ें? (How To Hold A Baby)
नवजात शिशु का सिर बेहद नाजुक होता है. इसलिए हमेशा नवजात शिशु के सिर पर हाथ की सपोर्ट लगाकर ही उसे गोदी लें.
नवजात शिशु को गोदी लेते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि, उसकी त्वचा से भी संपर्क हो. जिससे शिशु को गरमाहट मिले.
यदि आप कोई काम कर रहे हैं या आपके हाथ में कोई सामान लगा हुआ है तो भूल कर भी आप नवजात शिशु को गोदी में नहीं लें.
यदि आपने नवजात शिशु गोदी में ले लिया है तो हिलना नहीं है. क्योंकि, गोदी में लेकर नवजात शिशु को तेजी से हिलाएंगे तो उसके दिमाग में ब्लीडिंग हो सकती है.
नवजात शिशु को दूध पिलाने के लिए हमेशा जमीन पर बैठ जाएं. जांघों को जोड़कर उसमें नवजात शिशु को लिटा लें.
स्तनपान कराते समय नवजात शिशु को तकिया का सहारा लेकर गोदी में लिटाएं. अपना एक हाथ श्शिु के सिर के नीचे रखें.
नवजात शिशु को हाथ में होल्ड करके ही नहलाएं. जिससे नवजात शिशु के कान या नाक में पानी नहीं जाएगा. यह भी कोशिश करें कि, शिशु आपकी गोद में ऊपर की पोजिशन में रहे. ताकि, उसके शरीर पर लगे साबुन को देखकर अच्छी तरह से साफ किया जा सके.

शोल्डर होल्ड (Shoulder Hold)
नवजात शिशु को शोल्डर होल्ड पोजिशन से भी गोदी में ले सकते हैं. इसमें शिशु के सिर और बैक के पीछे हाथ लगाकर रखें. उसे कंधे को ऊंचाई तक उठाएं. इसमें शिशु का सिर अपने कंधे पर रखें. एक हाथ से सिर और गर्दन को सहारा दें. दूसरे हाथ से शिशु को नीचे से सपोर्ट करें.
क्रेडल होल्ड (Cradle Hold)
शिशु को गोदी लेने का एक और तरीका क्रेडल होल्ड है. इसमें शिशु के सिर और गर्दन को सहारा देने के लिए नीचे हाथ से स्लाइड करें. इसके बाद धीरे से सिर को अपनी कोहनी पर रखें. पंजे से बच्चे की कमर को सपोर्ट देें. अब दूसरे हाथ से कूल्हों को सहारा दें. शिशु को गोदी लेते समय हाथ साफ रखें और उसके नाजुक गर्दन को सर्पोर्ट करें.