मेरठ, उत्तर प्रदेश
LIFT ACCIDENT IN MEERUT: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के हापुड़ चुंगी स्थित एक निजी हॉस्पिटल (LIFT ACCIDENT IN MEERUT) में लिफ्ट के फंसने से गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ. लिफ्ट का बैंड टूटने से धड़ाम से गिरी.जिससे लिफ्ट में सवार एक गर्भवती की गर्दन फंस गई. जिससे उसकी मौत हो गई. आक्रोशित तीमारदारों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले शांत किया.
बता दें कि हादसा हापुड़ चुंगी एल ब्लाक स्थित कैपिटल हॉस्पिटल (Capital Hospital located in Hapur Chungi L Block) में गुरुवार की शाम हुआ. जब गर्भवती महिला को लेकर लिफ्ट से जा रहे थे. लिफ्ट में गर्भवती महिला के एक डॉक्टर, तीमारदार और अन्य मरीज़ भी मौजूद थे. लिफ्ट जैसे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची तो उसका बैंड अचानक टूट गया. जिससे लिफ्ट अनियंत्रित होकर धड़ाम से गिरी. इस दौरान एक गर्भवती महिला की गर्दन लिफ्ट में फंस गई. इसके साथ ही अन्य लोग भी चोटिल हो गए. इसके लोग मौके पर जमा हो गए. तत्काल टेक्निशन को बुलाया गया. लिफ्ट को ऊपर लाने के लिये प्रयास किया. इस दौरान लिफ्ट में काम करता देख तीमादारों ने लिफ्ट को घेर लिया और हंगामा करने लगे. हंगामा देख अन्य मरीज और तीमारदार हॉस्पिटल से बाहर निकल गये.

LIFT ACCIDENT IN MEERUT: गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की (Angry people vandalized the hospital)
आक्रोशित तीमारदारों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हॉस्पिटल में रखी मशीनों ओर दरवाज़ों में लगे शीशों के साथ फर्नीचर को तोड़ दिया. हॉस्पिटल स्टाफ ने पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया. बात नहीं बनी तो हॉस्पिटल स्टाफ और मैनेजर मौके से भाग खड़े हुए. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बमुश्किल भीड़ और तीमारदारों को समझा बुझा कर शांत किया.
LIFT ACCIDENT IN MEERUT: मामले की जांच कराई जा रही (he matter is being investigated)
सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि एक गर्भवती को आनन्द अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों की एक टीम को महिला की जांच के लिये लगाया गया था. आनन्द हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने गर्भवती की मौत की पुष्टि है. इस बारे में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिफ्ट के खराबी की वजह से लिफ्ट ऊपर से नीचे गिरी और हादसे में महिला की मौत हो गई है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.