LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPED: चार दोस्तों ने कर्जा चुकाने के लिए एक डॉक्टर का अपहरण किया. इसके बाद फिरौती की रकम बैंक खाता में जमा कराई. अब STF ने 4 बदमाश गिरफ्तार किए हैं.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPED: यूपी एसटीएफ ने होम्योपैथिक चिकित्सक के अपहरण के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर की (LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPED) रिहाई के लिए 20 लाख की फिरौती मांगी थी. जिसमें 7 लाख रुपये अपहरणकर्ताओं ने बैंक खाता में ट्रांसफर कराए थे. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने चिकित्सक को छोड़ा और फरार हो गए. एसटीएफ अधिकारी (UP STF) ने बताया कि चारों आरोपियों ने चिकित्सक को बीबीडी इलाके से अगवा किया था. जो यहां से अयोध्या लेकर गए. इसके बाद गोंडा-बस्ती समेत शहरों में घुमाते रहे.
यूपी एसटीएफ (UP STF) के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि मूल रूप से बाराबंकी निवासी डॉ. सुरेंद्र सिंह होम्योपैथी डॉक्टर है. डॉ. सुरेंद्र सिंह का लखनऊ में कमता के शिवपुरी कालोनी में मकान है. जहां पर ही क्लीनिक संचालित है. बात 8 दिसंबर 2024 की है. जब चार बदमाशों ने अयोध्या हाईवे स्थित गोयल अस्पताल के पास से डॉ. सुरेंद्र गुप्ता का अपहरण कर लिया था. बदमाश इसके बाद डॉक्टर को अयोध्या चले गए.
LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPED: 20 लाख मांगी थी फिरौती, बैंक खाता में ली रकम (Ransom of 20 lakhs was demanded, money taken in bank account)
यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. वे चिकित्सक को बस्ती और गोंडा भी लेकर गए थे. चिकित्सक 10 लाख रुपये देने के लिए राजी हो गए थे. उन्होंने अपने दामाद व एक मित्र से 9 लाख रुपये अपने खाते में मंगवा लिए थे. बदमाशों ने उनके मोबाइल से 7 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए थे. इसके बाद 10 दिसंबर की रात 2 बजे चिकित्सक को बाराबंकी के तिवारीगंज में कार सहित छोड़कर भाग गए थे.
LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPED: चार अपहरणकर्ता दबोचे गए (Four kidnappers arrested)
यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. शुक्रवार देर रात यूपी एसटीएफ ने चारों बदमाश रामबाबू, राजन कुमार, अमित कुमार और राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर के अपहरणकांड का मास्टरमाइंड रामबाबू वर्मा है.
LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPED: दोस्तों ने पैसा कमाने के लिए बनाया प्लान (Tenant planned kidnapping with his friends)
यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि अभियुक्त रामबाबू वर्मा ने पूछताछ में बताया कि 12वीं के बाद वर्ष 2021 में साकेत कॉलेज अयोध्या से डी-फार्मा का कोर्स किया. उसी समय डी-फार्मा करने वाले राजन कुमार से उसकी दोस्ती हो गई. रामबाबू मटियारी में अपने दोस्त अमित कुमार व राज कुमार यादव के साथ गुरुकुल हॉस्टल में किराए पर रह रहा था. राम बाबू वर्मा की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. उसने राजन कुमार से कहा कि काफी कर्ज हो गया है. कोई काम बताओ जिससे पैसा कमा लें.
LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPED: किराएदार ने साथियों संग बनाया अपहरण का प्लान
एसटीएफ की पूछताछ में राजन ने कहा कि डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह का विश्वास होमियो क्लीनिक एवं डायबिटिक सेंटर है. उनके पास डिस्टेन्स से होमियोपैथी फार्मेसी का डिप्लोमा कराने की चेन्नई की फ्रेन्चाइजी है. वह छात्रों का एडमिशन कराते रहते हैं. उनके मकान में काफी किराएदार रहते हैं. एडमिशन के नाम पर बुलाने पर चले आएंगे. सुरेन्द्र सिंह के मकान में राजन कुमार भी करीब 10 माह पूर्व किराए पर रहा था. इससे वह उनकी गतिविधियों से परिचित था.
LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPED: डी फार्मा में दाखिला कराने की कहकर बुलाया ( Called on pretext of getting admission in D Pharma)
यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ में राजन ने बताया कि योजना बनी कि यदि डॉ. सुरेंद्र सिंह का अपहरण कर लिया जाए तो 40-50 लाख रुपये आसानी से मिल जाएंगे. इस पर रामबाबू ने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रची. जिसे 8 दिसंबर को चिकित्सक को 5 बच्चों का डी-फार्मा में एडमिशन कराने के बहाने बुलाया. चिकित्सक जब अपनी कार से पहुंचे. बातचीत के बहाने सभी कार में बैठ गए. इसके बाद मारपीट कर जबरदस्ती चालक सीट से उनको हटाकर उन्हें पीछे बैठा लिया. इसके बाद अयोध्या समेत कई शहरों में कार घुमाते रहे. पैसे मिलने पर चिकित्सक को कार समेत छोड़कर फरार हो गए.
LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPING CASE, DOCTOR SURENDRA SINGH, UP STF ARRESTED 4 MISCREANTS, DEBT KIDNAPPING CONSPIRACY, LUCKNOW DOCTOR KIDNAPPED