Lucknow News: लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में सफाईकर्मी ने बुजुर्ग मरीज के साथ मारपीट कर दी. पैर की हड्डी टूटने पर बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती हुआ है.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
Lucknow News: उप्र की राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) के लावारिस वार्ड में भर्ती बुजुर्ग मरीज (old age patient) के साथ सफाईकर्मी ने मारपीट की. जब मरीज ने इसकी शिकायत की तो अस्पताल निदेशक ने सफाई कर्मचारी को ड्यूटी से हटा दिया. इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले चोट लगने से एक बुजुर्ग के पैर की हड्डी टूट गई. जिस पर बुजुर्ग मरीज को लावारिस वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी सर्जरी भी होनी थी. इसके साथ ही मरीज की आंख में मोतियाबिंद भी था. जिसका भी ऑपरेशन होना है. मगर, बुजुर्ग मरीज का शुगर कंट्रोल नहीं हो रहा था. अधिक शुगर होने की वजह से अभी ऑपरेशन नहीं किए गए. चिकित्सक की सलाह पर मरीज की फिजियोथेरेपी भी कराई जा रही है.
Lucknow News: सफाईकर्मी को वार्ड ड्यूटी से हटाया
बुजुर्ग मरीज का आरोप लगाया कि सोमवार को किसी बात से नाराज होकर एक सफाईकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़े. विरोध किया तो धमकाया. इस पर लोगों ने बुजुर्ग मरीज की आपबीती का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस बारे में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि बुजुर्ग मरीज की शिकायत पर सफाईकर्मी को वार्ड ड्यूटी से हटा दिया गया. इसकी पूरी जांच की जा रही है.