कानपुर: देश के दिल, फेफड़े, एलर्जी के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. देश में फेफड़े, दिल और एलर्जी के मरीजों को अब गर्मी में ठंडी हवा के साथ ही शुद्ध हवा भी एसी (air conditioner) से मिलेगी. इसको लेकर आईआईटी के इंक्यूबेटर रवि कौशिक ने एसी के लिए एक विशेष हेपा एयर फिल्टर (Hepa air filter) विकसित किया है. जो वायरस और बैक्टीरिया (virus and bacteria) के साथ ही हर तरह के प्रदूषण से बचाएगा. यह एक बड़ी कॉमर्शियल साइट का बेस्ट सेलर बना हुआ है.
आईआईटी के स्टार्टअप एयर्थ के फाउंडर रवि कौशिक का कहना है कि, यह विशेष फिल्टर एसी के ऊपर लगाने से पूरे सीजन शुद्ध व ठंडी हवा मिलेगी. इसे विशेष हाई एफीशिएंसी पार्टिकुलेट एयर हेपा तकनीक (special high efficiency particulate air hepa technology) से तैयार किया है. जिससे हर तरह के प्रदूषित कणों को रोका जा सकता है. इतना ही नहीं, अलग से एयर प्यूरीफायर लगाकर अतिरिक्त बिजली भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी.
कोरोना वायरस से भी रखेगा दूर
रवि कौशिक का दावा है कि, यह एयर फिल्टर पूरी तरह हवा को शुद्ध करेगा. जिससे कमरे से कोरोना जैसे सभी वायरस, परागकण, एलर्जी के कण, स्मोग, पीएम.2.5, पीएम.10, धूल समेत हर छोटे से छोटे बैक्टीरिया व वायरस दूर रहेंगे. एयर फिल्टर लगाने से प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सकेगा.
2000 रुपये का है फिल्टर
रवि कौशिक ने बताया कि, उनके बनाए गए एयर फिल्टर की कीमत 1999 रुपये है. यह एयर फिल्टर 400 वर्ग फुट का कमरा प्रदूषण मुक्त रखेगा. इस फिल्टर में चोक की समस्या भी नहीं है. देश में सबसे बड़ी ऑनलाइन कॉमर्शियल वेबसाइट पर एयर्थ हेपा फिल्टर की सबसे अधिक मांग है. यह एयर फिल्टर की कैटेगरी में बेस्ट सेलर की सूची में टॉप पर है. जबकि, इसे जनवरी-2023 में ही लांच किया गया है.
IIT कानपुर और आईआईएससी की मदद
रवि कौशिक ने बताया कि, आईआईटी कानपुर और आईआईएससी बेंगलुरु के वैज्ञानिकों की देखरेख में यह एयर फिल्टर तैयार किया गया है. यह दोनों संस्थानों की अत्याधुनिक लैब में विकसित किया गया है.