Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला से नौकरी के नाम पर आबरू लूटने का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें पीड़िता का आरोप है कि सीएमओ ऑफिस के डाटा मैनेजर ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया. आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया.
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनुपरी मिले में बरनाहल थाना क्षेत्र की एक महिला ने सीएमओ ऑफिस में तैनात जिला डाटा मैनेजर पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए और उनके आधार पर अब ब्लैकमेल करके आबरू लूट रहा था. इस बारे में कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इससे पूर्व डाटा मैनेजर ने महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
दरअसल बरनाहल थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि सन 2017 में सीएमओ ऑफिस के एक बाबू ने उन्हें वहां तैनात जिला डाटा मैनेजर से मिलवाया था. कहा था कि मेरी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया. जिला डाटा मैनेजर ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने की बात कहकर स्टेशन रोड स्थित अपने घर पर बुलाया. वहां उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया. मैंने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी.
Mainpuri News: आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना कर किया ब्लेकमेल (Blackmailed by making objectionable photos and videos)
महिला का आरोप है कि आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए. जिसके आधार पर लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था. जब चाहता वीडियो वायरल करने की धमकी देता और बुला कर दुष्कर्म करता था. आरोपी ने ब्लैकमेल करके कई बार 9.40 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद और रुपये की मांग की. जब मैंने रुपये देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने धमकाया. जिस पर मैंने पुलिस में शिकायत करने और रुपया वापस करने की बात की. इस पर सन 2022 में तीन बार में 7.66 लाख रुपये उनके व पति के खाते में जमा किए. शेष रुपया वापस करने को मना कर दिया और फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा.
Mainpuri News: रुपये मांगने पर मारपीट की (Beaten up for asking for money)
महिला का आरोप है कि 3 दिसंबर 2024 की सुबह जब मैं अपने रुपये मांगने गई तो आरोपी व उसके पुत्र ने गाली गलौज की. मुझे जान से मारने की धमकी दी और भगा दिया. इसके बाद ही मैंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने महिला की तहरीर पर जांच की और इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.