आगरा.
ताजनगरी में अब परिवार नियोजन को लेकर अभियान चलेगा. शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मास्टर कोच की बैठक हुई. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और मास्टर कोच ने शहरी स्वास्थ्य तथा शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम पर चर्चा की. जिसमें यह साफ हुआ कि, मास्टर कोच अब शहर में परिवार नियोजन में तकनीकि सहयोग करेंगे.
एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा बताते हैं कि, टीसीआईएचसी कार्यक्रम में शहरी स्वास्थ्य तथा शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम बेहद सुदृढ़ीकरण किया जाना है. इसमें पीएसआई संस्था तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी. इसको लेकर शहर की कुछ स्वास्थ्य इकाइयों के स्टाफ तय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा चुका है. अब अन्य स्वास्थ्य इकाइयों को यह मास्टर कोच सपोर्ट करेंगे.
एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि, मास्टर कोच की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की रणनीति बनाई गई है. शहर में आठ मास्टर कोच ही परिवार नियोजन के उपायों को बेहतर तरीके से समुदाय तक पहुंचाने में आशाओं और स्टाफ की मदद करेंगे. बैछक में प्ले ग्राउंड रणनीति पर भी चर्चा हुई. इसके लिए पांच शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को चयनित किया है. चयनित केंद्रों पर होने वाली बेस्ट प्रेक्टिस को अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर गतिविधियों को किया जाएगा.

बैठक में मंडलीय राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मो. इरशाद, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आकाश गौतम, जीवनी मंडी शहरी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा, लोहामंडी द्वितीय शहरी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकरी डॉ. सुमन श्रीवास्तव, सिकंदरा शहरी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुप्रिया जैन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईसी मैनेजर रमाकांत शर्मा, सीफार संस्था से राना बी, सीसीपीएम सोम चंद्र, सिटी इंप्लीमेंट लीड अनिल द्विवेदी, पीएसआई से सोनल और पंकज मौजूद रहे.