आगरा.
मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन समिति बृज प्रांत की ओर से यूपी के जिलों में ‘राष्ट्र निर्माण में माताओं बहनों की भूमिका’ पर अभियान चलाएगा. इस बारे में संस्था ने मंगलवार को आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के सभागार में पत्रकार वार्ता की.
पालक अधिकारी महिला समन्वय ब्रज प्रांत श्याम किशोर गुप्ता ने बताया कि, भारत विश्व में गौरवशाली स्थान प्राप्त करें. यह आकांक्षा सभी भारतीयों के मन में जागृत हो चुकी है. इस आकांक्षा ने एक अभियान का रूप ले लिया है. इसमें मातृशक्ति का योगदान हो यह हमारा प्रयास है. इसके लिए महिला जागरण के संदर्भ में तय किए हैं. जिसमें प्रमुख विषय ‘राष्ट्र निर्माण में माताओं बहनों की भूमिका’ है. कर्तव्य, जिम्मेवारी एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में महिलाओं का योगदान अहम है. इसके साथ साथ हमने अनेक अन्य विषय भी तय किए हैं. जैसे कि, पर्यावरण में नारी की भूमिका, भारतीय परिवार व्यवस्था, लव जिहाद का विषय, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में महिलाओं का योगदान, भारतीय नवजागरण में महिला चिंतन तथा स्वतंत्रता संग्राम में नारियों का योगदान रहा है.

महिला समन्वय प्रमुख बृज प्रांत रेणुका डंग ने बताया कि, इन सब विषयों को लेकर हमने अनेक स्थानों पर महिला शक्ति समन्वय सम्मेलन 2023 तय किए हैं. जिसमें जिला सहसवान, जिला आंवला, जिला शाहजीपुर महानगर एवं जिला शाहजीपुर ग्रामीण में सम्मेलन हो चुके हैं. अब अन्य जिलों में महिला शक्ति समन्वय सम्मेलन होने हैं.
अनीता दुबे का कहना है कि, सभी माताओं एवं बहनों से निवेदन है कि अपने जिले में होने वाले मातृ शक्ति समन्वय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं सम्मेलनों को सफल बनायें.
इन जिलों में होंगे सम्मेलन
आगरा: फतेहाबाद (26 फरवरी), फतेहपुरसीकरी (12 मार्च), रामबाघ (12 मार्च), पूर्वी (26 फरवरी), छावनी (26 फरवरी), पश्चिम (24 फरवरी)।
शाहजीपुर: परशुरामपुरी (26 फरवरी), बीसलपुर (26 फरवरी), पीलीभीत (26 फरवरी), तिलहर (26 फरवरी)।
बरेली: बरेली महानगर (26 फरवरी), बहेड़ी (24 फरवरी), फरीदपुर (27 फरवरी)।
एटा: एटा (26 फरवरी), कासगंज (19 फरवरी)।
बदायूँ (26 फरवरी)
हरिगढ़: हरिगढ़ महानगर (26 फरवरी) अतरौली (26 फरवरी), खैर (28 फरवरी),
हाथरस (26 फरवरी)
चंद्रनगर: चंद्रनगर महानगर (26 फरवरी), शिकोहाबाद (26 फरवरी), टूँडला (28 फरवरी), मैनपुरी (26 फरवरी)।
मथुरा : वृंदावन (25 फरवरी), कोसी (26 फरवरी), मथुरा महानगर (26 फरवरी)।