नई दिल्ली / मेरठ.
एक बार फिर देश में यूपी की बेटी ने कामियाबी के झंडे गाड़े हैं. मेरठ की बेटी पारुल चौधरी ने लॉस एंजेल्स में 9 मिनट से भी कम समय में 3000 मीटर की दौड़ पूरी करके नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. बेटी की इस कामियाबी से गांव में हर कोई खुश है. बेटी पारुल की इस उपलब्धि पर परिजन और ग्रामीण एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई और जश्न मना रहे हैं.
बता दें कि, मेरठ के दौराला क्षेत्र के गांव इकलौता निवासी पारुल चौधरी के पिता कृष्णपाल सिंह किसान हैं. किसान की बेटी पारुल चौधरी ने लॉस एंजेल्स में 3000 मीटर के अंदर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. यह साउंड रनिंग सनसेट टूर के दौरान नेशनल रिकॉर्ड बना है. पारुल अब 3000 मीटर स्पर्धा में देश की पहली एथलीट बनीं है. जिसमें नौ मिनट से कम समय में दूरी तय करके रिकॉर्ड बनाया है.
लास्ट के दो लैप में बदली पारुल ने बाजी
दरअसल, लॉस एंजेलिस इवेंट में जहां पहले पारुल पांचवे स्थान पर चल रही थीं. वहीं लास्ट के दो लैप मैं पारुल अपने अपनी पूरी ताकत लगा दी. अपनी मेहनत और लगन से प्रदर्शन किया और दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया है. पारुल जैक ने साउंड रनिंग सनसेट टूर एक में 8:57:19 के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.
खेल मंत्री ने किया ट्वीट
मेरठ की बेटी पारुल चौधरी की इस उपलब्धि पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुद उन्हें ट्वीट करके बधाई दी. पारुल मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करती थीं. अब पारुल अमेरिका में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम में भी शामिल हो गई हैं. इससे पहले पिछले महीने में पारुल चौधरी ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज का अवॉर्ड जीता था.