MIDCOMS-2025: आगरा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय मिड टर्म कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ऑफ मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया में भारत के साथ ही विदेश से 1500 से अधिक चेहरे के विशेषज्ञ सर्जन आ रहे हैं.
आगरा.
MIDCOMS-2025: आगरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मिड टर्म कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ऑफ मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया (MIDCOMS-2025) आयोजन किया जा रहा है. MIDCOMS-2025 में भारत के साथ ही विदेश से 1500 से अधिक चेहरे के विशेषज्ञ सर्जन आ रहे हैं. यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष डॉ. एसके कथारिया और आयोजन सचिव डॉ. गौरव महेश गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ऑफ मेक्सिलोफेशियल सर्जन्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय मिड टर्म कॉन्फ्रेंस का आयोजन 10 से 12 जुलाई 2025 तक डबल ट्री बाय हिल्टन में किया जाएगा.
इन विषयों पर होगी चर्चा
आयोजन अध्यक्ष डॉ. एसके. कथारिया ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ वक्ता विविध विषयों पर व्याख्यान देंगे. आयोजन सचिव चेहरे के सर्जन डॉ. गौरव महेश गुप्ता ने बताया कि कांफ्रेंस में ओरल कैंसर, चेहरे की विकृतियाँ एवं पुनर्निर्माण, चेहरे के दोष, फेशियल ट्रॉमा एवं आपातकालीन प्रबंधन, कम्प्यूटर-गाइडेंड और रोबोटिक सर्जरी, ओरल रिहेबिलिटेशन, कॉस्मेटिक सर्जरी, जबड़े के जोड़ से संबधित समस्याएं, मुंह व गर्दन के ट्यूमर जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.
10 जुलाई को होगा उद्घाटन
आयोजन अध्यक्ष डॉ. एसके. कथारिया ने बताया कि 10 जुलाई को विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओं और कोर्सेस के साथ सम्मेलन की शुरुआत होगी. 10 जुलाई की शाम को उद्घाटन समारोह आयोजित होगा. जिसमें मुख्य अतिथि आगरा मंडलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह रहेंगे. कांफ्रेंस में विशिष्ट अतिथि हांगकांग के डॉ. माइक ल्यूंग और रोमसंस के ग्रुप के प्रबंध निदेशक किशोर खन्ना रहेंगे. प्रेसवर्ता में आयोजन समिति के सदस्य कोषाध्यक्ष डॉ. निखिल पंडित, डॉ. तरुण महाजन, डॉ. अभिषेक शर्मा तथा डॉ. श्रेय श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित रहे.