मिशन शक्ति 4.0 (Mission Shakti 4.0) अप्रैल से शुरू हो गया. जो जून 2022 तक चलेगा. Mission Shakti 4.0 में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन पर जोर दिया जाएगा. महिला कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेश में मिशन शक्ति 4.0 शुरू हो गया. जो अब जून माह तक चलेगा. 100 दिन तक हर जिले में विभिन्न कार्यक्रम होंगे.
आगरा के जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार बताते हैं कि, मिशन शक्ति 4.0 में जन जन तक पहुंच कर सरकार की योजनाओं की जानकारी और पात्रों को उसके लाभ गिनाए जाएंगे.
जिला महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित बताती हैं कि, जिले में 11 से 21 अप्रैल तक आगरा के हर ब्लाक में एक दिवसीय भव्य स्वावलम्बन कैम्प लगाया जाएगा. प्रत्येक 15 दिवस के अंतर पर ऐसे कैम्प आयोजित होंगे. इन कैम्प में सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना की जानकारी दी जाएगी. महिलाओं और बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्रवाई ‘इन वन विंडो कैम्पस’ के माध्यम से पूरी की जाएगी. 30 जून को मेगा इवेंट ‘अनंता’ का आयोजन होगा. जिसमें प्रेरक महिलाओं और बालिकाओं की पहचान करके सम्मानित किया जाएगा.