Monsoon Tips: यदि आपको मानसून सीजन में घर से बाहर जाना होता है तो बारिश में भीगने से बचने के लिए अपने साथ यह चार चीजें जरूर कैरी करें. जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको बता रहे हैं. जो मानसून सीजन में बेहद जरूरी हैं. आइए, इनके चीजों के बारे में जानते हैं
नई दिल्ली.
Monsoon Tips: मानसून सीजन गर्मी से राहत लेकर आया है. इस मौसम में भले ही गर्मी से राहत मिलती है. मगर, बारिश के सीजन (Rainy Season) में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जैसे यदि आप ऑफिस या स्कूल जा रहे हैं और अचानक बारिश शुरू हो जाए तो बारिश की बूंदें भिगा देंगी. जिससे कपड़े गीले होने के साथ ही मोबाइल या ईयरबड में पानी चले जाने से का खतरा रहता है. जिससे इलेक्ट्रोनिक गजट खराब हो सकते हैं. बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम (Monsoon Tips) में बारिश की वजह से ऐसी ही तमाम आम समस्याओं का सामना लोगों को कई बार करना पड़ता है. ऐसे में बारिश के सीजन में खुद के साथ ही इलेक्ट्रोनिक गजट को सुरक्षित बचाने के लिए इन गजट को अपने साथ कैरी करना होगा.

छाता जरूर रखें साथ (Umbrella must be carried with you)
मानसून सीजन में एक छाता जरूर रखीदें. जिससे जब आप घर से बाहर निकलें तो साथ में कैरी किया गया यही छाता बारिश में भीगने से बचाएगा. छाता खरीदने में यह ध्यान रखें कि जो छाता आप खरीद रहे हैं. वो फोल्ड हो जाए और अच्छी क्वालिटी का हो. जो आपको बारिश में भीगने से बचाएगा.

रेनकोट भीगने से बचाएगा (Raincoat will save you from getting wet)
यदि आप टू-व्हीलर से सफर करते हैं. इस बारिश के सीजन में रेनकोट अपने साथ लेकर जरूर चलें. जिससे रास्ते में अचानक बारिश शुरू होने पर रेनकोट पहनकर खुद को बारिश में भीगने से बच सकें. क्योंकि, रेनकोर्ट से आपका शरीर अच्छे तरह से कवर हो जाएगा.

वाटप्रूफ बैग या कवर भी रखें साथ (Also carry a waterproof bag or cover)
यदि आप ऑफिस या स्कूल जाते समय अपने बैग में लैपटॉप, मोबाइल, डॉक्यूमेंट्स या जरूरी किताबें रखते हैं. बारिश के सीजन में यदि अचानक रास्ते में बारिश शुरू हो जाए तो भीग सकते हैं. जिससे बैग में रखे इलेक्ट्रोनिक गजट, जरूरी कागजात और सामान भीग सकता है. इसलिए, बारिश के सीजन में अपने साथ वाटप्रूफ बैग या रेन कवर जरूर कैरी करें.

टॉवल या हैंकी कैरी करें (Carry a towel or a hanky)
बारिश के सीजन में हमें अपने बैग में टॉवल या हैंकी जरूर कैरी करनी चाहिए. जिससे बारिश की बूंदों में यदि भीग जाएं तो टॉवल या हैंकी की मदद से हाथ, चेहरा, बाल, मोबाइल समेत अन्य जरूरी सामान भी साफ कर करेंगे.