मुम्बई / नई दिल्ली.
भारत की वित्तीय राजधानी (Financial Capital of India) मुंबई में खाना और रहना सबसे अधिक महंगा है. देश में दूसरे नंबर पर रहने-खाने की दृष्टि से महंगा महानगर राजधानी दिल्ली है. मुम्बई और दिल्ली ऐसे शहर हैं. जो एशिया के 40 सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं. हालांकि, इन दोनों ही शहर में वैश्विक शहरों (Global Cities) की तुलना में बेहद किफायती हैं. ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे-2022’ मेंं दुनिया के 227 शहर शामिल किए गए हैं.
बता दें कि, मर्सर ( Mercer) के ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे-2022’ मेंं भारत के मुंबई की 127वीं रैंक रही. दूसरा नंबर दिल्ली का रहा. यहां की रैंक 155 रही. इसके साथ ही देश के अन्य शहरों में चेन्नई की रैंक 177 वीं, बेंगलुरु की रैंक 178 वीं, पुणे की रैंक 201 वीं और कोलकाता की रैंक 203 वीं रही. सर्वे के मुताबिक, भारत में सबसे किफायती या कम खर्चीले शहर हैं. यही वजह है कि, वैश्विक शहरों की सूची में ये सभी भारत के शहर रहन-सहन के मामले में प्रवासियों के लिए सबसे कम लागत वाले हैं.
सबसे महंगा शहर है हांगकांग
वैश्विक स्तर पर दुनिया का सबसे महंगा शहर हांगकांग है. यहां पर रहना और खाना दुनिया के अन्य देशों के शहरों की तुलना अधिक रुपए खर्च करना पड़ता है. इसके साथ ही स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख, बासेल और बर्न, इजराइल का तेल अवीव, अमेरिका का न्यूयॉर्क, सिंगापुर, जापान का टोक्यो और चीन का बीजिंग भी सबसे खर्चीले शहरों में शामिल है.
200 वस्तुओं की कीमतों से की गई तुलना
‘कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे-2022’ इस साल मार्च में किया गया था. सर्वे में पांच महाद्वीपों के 227 शहरों में आवास, परिवहन, भोजन, कपड़े, घरेलू सामान और मनोरंजन समेत 200 से अधिक वस्तुओं की कीमतों के आधार पर तुलना की गई. इस तुलना के बाद ही आए परिणाम के आधार पर यह रैकिंग जारी की गई है. सर्वे के मुताबिक, भारत के शहर अभी की दुनिया के शहरों के मुकाबले किफायती हैं.
मुंबई: यह भारत की वित्तीय राजधानी है. यह बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए कारोबार को स्थापित करने के लिए सबसे पसंदीदा शहर है.
हैदराबाद: देश में रहने के लिहाज से सबसे सस्ता हैदराबाद है. लेकिन, देश में भोजन के मामले में यह शहर पुणे और कोलकाता से महंगा है.
कोलकाता: देश में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता दूध, ब्रेड, सब्जियों जैसी दैनिक जरूरतों की चीजें सबसे सस्ती हैं.