आगरा, उत्तर प्रदेश.
आगरा के नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज (Naminath Homeopathy Medical College) का प्राचार्य (प्रिंसिपल) डॉ. पंकज त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है. जो आगरा के जाने-माने वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक हैं. जिन्हें होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में चार दशकों से अधिक का अनुभव है.
बता दें कि आगरा-फिरोजाबाद रोड पर कुबेरपुर के पास नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज है. जो जिले का एक नामी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज है. जिसका प्राचार्य डॉ. पंकज त्रिपाठी को बनाया गया है.
डॉ. पंकज त्रिपाठी एक नामी होम्योपैथी चिकित्सक हैं. जिनका चिकित्सा क्षेत्र और शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान है. उन्होंने अपनी प्रैक्टिस में हज़ारों मरीजों को नई ज़िंदगी दी है. उनका समाजसेवा के प्रति समर्पण है. जिसको लेकर कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. डॉ. पंकज त्रिपाठी बेहद सरल स्वभाव के हैं.रोगियों के प्रति करुणामय दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध हैं. डॉ. पंकज त्रिपाठी चिकित्सा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किए जाने से ना केवल कॉलेज को बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय को लाभ मिलेगा. नेमिनाथ होम्योपैथी कॉलेज प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि डॉ. त्रिपाठी के नेतृत्व में संस्थान और भी ऊँचाइयों को छुएगा.