सीएम योगी फुल एक्शन में हैं. यूपी में स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने के लिए सीएम योगी ने नई प्लानिंग की है. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, प्रदेश में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल यूनिट (एनसीडीसी) खुलेगी.
सीएम योगा प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करना चाहते हैं. जिससे यूपी बीमारू राज्य में शामिल न हो. इसलिए योगी सरकार ने मंगलवार को टीम-9 के साथ लोकभवन में बैठक की. जिसमें उन्होंने एनसीडीसी यूनिट खोलने की तैयारी के अधिनस्थों को निर्देश दिए हैं. सीएम योगी का कहना है कि, एनसीडीसी यूनिट के लिए सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी. केंद्र सरकार के सहयोग से एनसीडीसी यूनिट खोलने की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान जल्द ही आरोग्य मेलों से जोड़ दिया जाए. जिससे यूपी में आरोग्य मेलों का महत्व और बढ़ जाए.