National Doctors Day: आगरा में डॉक्टर्स बेहतर सेहत और इलाज देने के विकल्पों पर चर्चा करेंगे. आईएमएस की आगरा शाखा ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. एक जुलाई को सूर सदन सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या होगी.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
National Doctors Day: आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) इस बार 29 जून को नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) पर लोगों की सेहत के साथ बेहतर इलाज देने के विकल्पों पर चर्चा करेगा. इस बार यह दिवस सम्मान की औपचारिकताओं में नहीं सिमटेगा. आगरा में डॉक्टर्स के ज्वलंत चिकित्सीय मुद्दों पर भी मंथन किया जाएगा.

आईएमए के सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित होटल में 29 जून को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में सतत चिकित्सा शिक्षा प्रमुख विषय रहेगा. सीएमई में वरिष्ठ नागरिकों में बीमारियों की रोकथाम, सेप्सिस की रोकथाम और जल्द इलाज के तरीके, बेहतर आईसीयू केयर, सर्जिकल जटिलताओं से बचाव के उपाय, बाल यौन शोषण की पहचान और चिकित्सीय सामाजिक दृष्टिकोण, मेडिको-लीगल पहलुओं की जानकारी और व्यावहारिक समाधान, हृदय संबंधी रोगों के जोखिम को कम करने की रणनीति, कैंसर की जल्द पहचान व स्क्रीनिंग की गाइडलाइन, ट्रामा की स्थिति में जान बचाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी.
सूरसदन में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या होगी
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज, वैज्ञानिक सचिव डॉ. दीप्ति माला ने बताया कि समारोह वैज्ञानिक और व्यावहारिक रूप में डिजायन किया गया है. एक जुलाई को National Doctors Day पर सूरसदन में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या होगी. आईएमए के अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. पंकज नगायच, सांस्कृतिक सचिव डॉ. अमिता सिंह ने बताया कि सूरसदन सभागार में मेडिकल संस्थाओं के लिए मॉडल इवेंट होगा.