आगरा, उत्तर प्रदेश.
National Doctors Day: नेशनल मेडिकोज एसोसिएशन (National Medicos Association) की ओर से आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय (Mental Health Institute and Hospital) में मंगलवार को ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ (National Doctors Day) पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनुपम गुप्ता ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीए संजीव माहेश्वरी और विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन गुप्ता रहे.
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्वलित, राष्ट्रगान और धन्वंतरी भगवान पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ. कार्यक्रम में आमजन के साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर्स, डॉक्टर्स और समाज सेवी मौजूद रहे. मंच का संचालन मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के जूनियर रेजिडेंट डॉ. पार्थ सिंह बघेल ने किया.
जन संवाद कार्यक्रम में डॉ. आनंदराय ने मेडिकल ट्यूरिज्म की सम्भावनाओं और इससे सम्बन्धित आधार भूत संरचना, प्रयास में देरी, इस दिशा में प्रयास नहीं किए जाने का सवाल उठाया. जिस पर एनएमओ अध्यक्ष डॉ. अंकित गुप्ता ने बताया कि इस विषय पर चिकित्सकों के साथ-साथ राज्य को नीतिगत निर्णय लेने होंगे. जिससे आगरा के पर्यटन के साथ चिकित्सकीय के साथ ही आमजन को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय की जूनियर रेजिडेंट डॉ. प्रतीक्षा स्वामी ने सवाल पूछा कि क्या कारण हैं कि राजस्थान मेडिकल काॅलेजों की स्थिति इतनी अच्छी है. जबकि, राजस्थान में प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति है. इस पर एनएमओ की पूर्व अध्यक्ष डॉ. अभिलाशा गुप्ता ने राज्य के मेडिकल काॅलेजों की स्थिति में प्राइवेट प्रैक्टिस व अन्य आवश्यक कारणों पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बारे में नीतिगत निर्णयों के विलम्ब की जिम्मेदारी चिकित्सकों पर डाल कर समाज के तुष्टिकरण से बचने की सलाह दी.
डॉ. पवन गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक समाज का फैमिली फिजिशियन होना चाहिए. जिससे सामान्य बीमारियों में अनावश्यक खर्चों से बचाया जा सकें. इसके साथ-साथ दवाइयों की कीमत राज्य सरकार की ओर से तय की जाती है. प्रत्येक मरीज को आहवान किया गया कि जनऔषधि केन्द्र में उच्च गुणवत्ता की सस्ती औषधियों को लाभ प्राप्त करें. सीए संजीव माहेश्वरी ने बताया कि चिकित्सकों को चिकित्सकीय कार्य के साथ-साथ समाज कल्याण के कार्यों को करने के लिये आहवान किया गया. जिससे समाज में विश्वास जाग्रत हो. इस क्रम में भारतीय डेंटल कांउसलिंग के सचिव डॉ. एमएस लोधी ने तम्बाकू मुक्त भारत के लिये सम्मानित किया गया. कहा कि आगरा से काठमांडू तथा आगरा से डोकलाम तक तम्बाकू मुक्त भारत जनजागरूकता हेतु साईकिल यात्रा निकाली गयी.