NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर 7 मार्च तक ही पंजीकरण करा सकते हैं.
लखनऊ / नई दिल्ली.
NEET UG 2025: जिन स्टूडेंटस को चिकित्सा क्षेत्र में कॅरिअर बनाने की चाह है. उनके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के पंजीकरण की प्रक्रिया 7 फरवरी देर शाम शुरू हो गई है. ऐसे में स्टूडेंटस को नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉग इन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए. यूजी नीट के लिए 7 मार्च रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा 4 मई को प्रस्तावित है. बता दें कि परीक्षा की तैयारी करवाने वाले छात्र ये ध्यान रखें. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 7 मार्च है. आवेदन सुधार विंडो 9 से 11 मार्च के मध्य खुली रहेगी. एनटीए 26 अप्रैल को परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी करेगा. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 1 मई को मिलेंगे.

NEET UG 2025: एमबीबीएस के साथ ही इनमें भी मिलेगा प्रवेश (Admission will be available in these along with MBBS)
नीट यूजी 2025 के अंक और मेरिट सूची पहले की तरह बीडीएस और बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी लागू रहेगा. इसके अलावा सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रत्येक विषय यानी बीएएमएस, बीयूएमएस और बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस) पाठ्यक्रमों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी लागू होगा.
NEET UG 2025: परीक्षा पैटर्न पर कोई बदलाव नहीं (No change in exam pattern)
बता दें कि नीट यूपी परीक्षा कोविड-19 से पहले वाले पैटर्न पर होगी. इस बार परीक्षा में सेक्शन-बी नहीं होगा. पेपर में 180 सवाल आएंगे. जिसमें फिजिक्स से 45 सवाल, केमिस्ट्री से 45 सवाल, बायोलॉजी से 90 सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्नपत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे समय मिलेगा. सभी सेक्शन के सवाल हल करने होंगे. हर सवाल के सही जवाब के लिए 4 नंबर मिलेंगे.
NEET UG 2025: पंजीकरण शुल्क (Registration Fee)
- जनरल कैटेगरी:- 1700 रुपये
- ईडब्ल्यूएस और ओबीसी:- 1600 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर:- 1000 रुपये
- विदेशी सेंटर के लिए:- 9500 रुपये
NEET UG 2025 के लिए पात्रता (Eligibility for NEET UG 2025)
नीट यूजी परीक्षा के आवेदक की आयु 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 साल होनी चाहिए. इसमें अधिकतम आयु की सीमा नहीं है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी के साथ) पास होने चाहिए.