नई दिल्ली.
अब दर्द होने पर पेन किलर नहीं लेनी होगी. क्योंकि, अमेरिका में रिसर्चर ने एक ऐसा इम्प्लांट विकसित किया है. अमेरिका के ‘नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय’ के रिसर्चर ने एक छोटा, मुलायम, लचीला उपकरण (इम्प्लांट) विकसित किया है. जो किसी भी दवा के बिना इस्तेमाल किए ही दर्द में राहत देगा. रिसर्चर का दावा है कि, यह दुनिया का पहला अपनी तरह का एक उपकरण है. जो दवाओं के आदी लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बनेगा. रिसर्चर की यह रिसर्च हाल ही में ‘साइंस’ जर्नल में प्रकाशित हुई है.
अमेरिकी नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के रिसर्चर ने बताया कि, कई बार लोग असहनीय दर्द से जूझते हैं. तो कई बार लोग दर्द से राहत पाने के लिए नींद की दवाएं लेते हैं. जिसके बगैर उन्हें नींद नहीं आती है. न ही दर्द में आराम मिलता है. मगर, ऐसी दवाएं अत्याधिक सेवन करने से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव रहता है. इसलिए दर्द से परेशान लोगों के लिए नया उपकरण तैयार किया है. जो उन्हें असहनीय दर्द में राहत देगा.
चूहों पर किया प्रयोग सफल रहा
नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व रिसर्च के प्रमुख लेखक जॉन रोजर्स का दावा है कि, यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शरीर में घुलने वाली सामग्री से बना है. उनकी टीम ने इस उपकरण का पहले चूहों के शरीर में प्रत्यारोपित करके उसके रिजल्ट देखे. जिसमें यह सामने आया कि, मस्तिष्क तक दर्द पहुंचाने वाले चैनलों को इस उपकरण ने रोक दिया.
अब दवा खाने की जरूरत नहीं
प्रोफेसर जॉन रोजर्स बताते हैं कि, उनकी रिसर्च टीक का उद्देश्य है कि, दवाओं के बिना किसी भी दर्द का इलाज किया जा सके. इसलिए यह उपकरण बनाया है. जो दर्द का निवारण करने के लिए गेम चेंजर साबित होगा.
कागज जितना मोटा
प्रोफेसर जॉन रोजर्स बताते हैं कि, हमारी रिसर्च टीम ने जो उपकरण बनाया है. उसे नसों के चारों तरफ लपेटा जा सकता है. यह कागज की एक शीट जैसा मोटा है. भविष्य में संवेदनशील नसों के इलाज के लिए यह उपकरण बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.