NPPA Price Revision Notification: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने शनिवार को ड्रग्स प्राइज कंट्रोल ऑर्डर (DPCO), 2013 के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया. यह नई कीमतें 35 अलग-अलग फॉर्मूलों पर लागू होंगी.
नई दिल्ली.
NPPA Price Revision Notification: राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने प्रमुख दवा कंपनियों द्वारा बेची जाने वाली 35 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमतों में कटौती की है. इन जरूरी दवाओं की कीमतें 10-15% तक घटाई गई है. ये दवाएं हृदय रोग, एंटीबायोटिक, मधुमेह-रोधी और मानसिक रोगों से संबंधित दवाओं सहित कई प्रकार की दवाएं हैं.
बता दें कि रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के आदेश की अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक, अब खुदरा दवा विक्रेताओं और डीलरों को अपडेटेड प्राइस लिस्ट को प्रदर्शित करना होगा. जिससे एसिक्लोफेनाक, पैरासिटामोल, ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन, एमोक्सिसिलिन, एटोरवास्टेटिन कॉम्बिनेशन और एम्पैग्लिफ्लोजिन, सिटाग्लिप्टिन, मेटफॉर्मिन जैसी दवाओं की कीमतें घटी होंगी. हृदय संबंधी बीमारियों की दवा एटोरवास्टेटिन 40 मिलीग्राम, क्लोपिडोग्रेल 75 मिलीग्राम युक्त एक टैबलेट की कीमत 25.61 रुपये तय की है.
NPPA ने इन दवाओं को कीमतें घटाईं
दर्द और बुखार: एकलोफेन्स , पेरासिटामोल और ट्रिप्सिन चाइमोट्रिप्सिन के एक कॉम्बिनेशन टैबलेट की कीमत अब डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने ₹13 और कैडिला फार्मास्युटिकल्स ने ₹15.01 की होगी.
हृदय रोग: एटोरवास्टेटिन 40 mg और क्लोपिडोग्रेल 75 mg के कॉम्बिनेशन वाली दवा अब ₹25.61 प्रति टैबलेट पर मिलेगी.
शुगर: एम्पाग्लिफ्लोजिन, सिटाग्लिप्टिन, और मेटफॉर्मिन जैसे कॉम्बिनेशन की कीमत ₹16.50 प्रति टैबलेट तय की है. यह दवा टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद जरूरी है.
विटामिन: विटामिन डी (Cholecalciferol) की बूंदों और डाइक्लोफेनेक इंजेक्शन की कीमत ₹31.77 प्रति मिलीलीटर तय की हैं. इसमें कोलेस्ट्रॉल और एलर्जी-अस्थमा की कुछ दवाएं भी सीमित दमा किए गए हैं.