Nucala Injection: आगरा में पहली बार गंभीर एलर्जी व अस्थमा के मरीज को नुकाला इंजेक्शन लगाया गया है. जिससे मरीज की हालत में सुधर है.
आगरा, उत्तर प्रदेश.
Nucala Injection: आगरा में पहली बार नुकाला (Nucala Injection) इंजेक्शन से गंभीर एलर्जी व अस्थमा के मरीज का उपचार किया गया है. जिससे आगरा और आसपास के जिलों के मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा. कमलानगर स्थित आरआर मेडिकेयर एंड हार्ट सेंटर के वरिष्ठ चेस्ट एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सिंघल ने पहली बार Nucala (Mepolizumab) इंजेक्शन एक महिला मरीज को लगाया है.
वरिष्ठ चेस्ट एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सिंघल ने बताया कि मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी. महिला मरीज का सभी तरह के इलाज किया. इसके बाद भी महिला मरीज को कोई राहत नहीं मिल रही थी. इसके बाद महिला मरीज जब मेरे पास परामर्श के लिए आईं तो उन्हें पहली बार एलर्जी नियंत्रित करने वाले विशेष इंजेक्शन (Nucala Injection) की जानकारी दी. अपनी बीमारी को लेकर महिला मरीज इंजेक्शन लगवाने को राजी हो गईं तो उन्हें Nucala (Mepolizumab) इंजेक्शन लगाया गया है. आगरा में पहली बार किसी मरीज को Nucala (Mepolizumab) इंजेक्शन लगाया गया है.
💉 Nucala (Mepolizumab) इंजेक्शन के फायदे
✅ मरीज पूर्णतः स्थिर रहे
✅ कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ
✅ इलाज के बाद स्वस्थ अवस्था में घर भेजा गया
वरिष्ठ चेस्ट एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सिंघल ने बताते हैं कि Nucala उन मरीजों के लिए एक क्रांतिकारी विकल्प है, जो वर्षों से हाई डोज़ दवाओं के बाद भी एलर्जी के असहनीय लक्षणों से जूझ रहे हैं. आगरा में पहला बार किसी मरीज को यह उन्नत बायोलॉजिकल इंजेक्शन दिया गया है. अब एलर्जी और अस्थमा से राहत संभव है, वो भी बिना लंबे इलाज से परेशान नहीं होंगे.