Obesity In India: बदली दिनचर्या और गलत खानपान से लोगों को मोटापा तेजी से चपेट में ले रहा है. मोटापा की वजह से लोगों में कई बीमारी हो रही है. देश में मोटापा के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान को लेकर ही यूपी में हर व्यक्ति को जागरुक करने के लिए विशेष मुहिम शुरू की जा रही है.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश.
Obesity In India: मोटापा की वजह से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और कई प्रकार के कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं. पीएम मोदी भी अपनी मन की बात में मोटापा (Obesity In India) पर चर्चा कर चुके हैं. जिसमें लोगों से अपील की कि खाने में तेल कम करें. इसके बाद भारत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. जिसके आधार पर यूपी सरकार ने मोटापा और अधिक वजन की रोकथाम को लेकर सभी जिलों में सामुदायिक स्तर पर विशेष जागरूकता गतिविधियां शुरू करने का निर्णय लिया है.
यूपी में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है. जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, स्वास्थ्य संस्थानों और समुदाय स्तर पर संचालित में मोटापा और अधिक वजन के लिए अभियान चलाया जाए. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मोटापा अब मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग सहित कई बड़ी बीमारियों का बड़ा कारण माना गया है. एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की आशा कार्यकर्ता जांच करेंगी. जिसमें कमर की परिधि की नाप प्रमुख संकेतक होगी.

स्टॉप ओबेसिटी का संदेश
Obesity In India अभियान के तहत ही अब ऑयल एंड शुगर बोर्ड के जरिए लोगों को कम वसा और कम चीनी वाले आहार के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों की सभी लेखन सामग्रियों पर भी स्टॉप ओबेसिटी, संदेश प्रदर्शित करना होगा.
सीढ़ियों का करें उपयोग
कार्यशालाएं, साइक्लिंग, वॉकिंग क्लब और अन्य फिटनेस गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में सक्रिय कार्यस्थल अभियान चलाकर लिफ्ट की जगह सीढ़ियों के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा.