SNMC Agra: आगरा के एसएनएमसी (SNMC) के नेत्ररोग विभाग में अब ऑक्यूलोप्लास्टी की जाएगी. जिससे ऐसे मरीजों को फायदा होगा, जिनकी आंखों की पलकें भारी हैं.
आगरा, उत्तर प्रदेश
SNMC Agra: यदि आपकी झुकी-भारी पलकें (heavy eyelids) हैं. आंखें भी अत्यधिक उभरी हुई हैं. जिससे आपकी खूबसूरती (beauty) और आंखों की रोशनी (eyesight) भी प्रभावित हो रही है. आंखों के ऐसे ही विकारों को ऑक्यूलोप्लास्टी से ठीक किया जा सकता है. यूपी के आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College, Agra, UP) में नेत्र रोग विभाग की ओर से विशेषज्ञों ने सर्जरी कर चिकित्सकों को जानकारी दी. अब एसएनएमसी (SNMC ) में ये सर्जरी की सुविधा भी मिलने लगी है.
एसएनएमसी (SNMC ) में आयोजित कार्यक्रम में हैदराबाद के एलवी प्रसाद इंस्टीट्यूट के डॉ. मिलिंद नाइक (Dr. Milind Naik) आए. उन्होंने बताया कि भारी पलकें होने से ये कॉर्निया पर झुकी रहती हैं. जिससे मरीज की रोशनी कम होने लगती है. इसके साथ ही कई मरीजों की आंखें अत्यधिक उभरी हुई होती हैं. ये भी एक बीमारी है. इससे मरीज की खूबसूरती भी प्रभावित होती है. जिससे ही नेत्र रोग का खतरा अधिक रहता है. इनको ऑक्यूलोप्लास्टी (oculoplasty) से ठीक किया जा सकता है. इस तरह की सर्जरी छोटी उम्र में ज्यादा प्रभावी होती है.
SNMC Agra: विशेषज्ञों ने दी सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी (Experts gave detailed information about the surgery)
नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmologist) डॉ. लक्ष्मी शंकर ने बताया कि नासूर, आंखों में ट्यूमर और पलकों के अन्य विकारों के मरीज बढ़ रहे हैं. इसमें भी ऑक्यूलोप्लास्टी कारगर है. इससे मर्ज ठीक होता है. इसकी सर्जरी कर सजीव प्रसारण किया गया. एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इन दिक्कतों वाले मरीज नेत्र रोग विभाग में संपर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर एसएनएमसी के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष (SNMC Ophthalmology Department Head) डॉ. स्निग्धा सेन ने इस अवसर पर सभी विशेषज्ञ का आभार जताया.
मोबाइल से भी आ रहे विकार (Disorders are also coming from mobile)
एसएनएमसी की नेत्र रोग विशेषज्ञ (SNMC’s Ophthalmologist) डॉ. अनु जैन ने बताया कि मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर- लैपटॉप से आंखों के विकार बढ़ रहे हैं. स्क्रीन समय अधिक होने के कारण आंखों के नीचे कालापन, सूजन, दर्द, नमी की कमी के दिक्कतें मिल रही हैं. इनमें बच्चे, किशोर और युवा अधिक है.