आगरा.
आगरा में आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत संवरने वाली है. वहां पर सुविधाएं उपलब्ध कराकर आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा. आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली, पानी, साफ-सफाई समेत बच्चों के खेलने-कूदने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. इसलिए आगरा में अधिकारी जिले के 171 आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेेकर वहां पर सुवधाएं जुटाकर आदर्श बनाएंगे.
जिले में 3039 आंगनबाड़ी केंद्र, जिसमें 2.5 लाख बच्चे पंजीकृत
आगरा के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) साहब यादव ने बताया कि, आगरा जिले में 3039 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जहां पर 2.50 लाख बच्चे पंजीकृत हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह साल तक के बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है. मगर, कई आंगनबाड़ी केंद्र की हालत ठीक नहीं है. ऐसे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाया जाएगा. इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगे. जिससे वहां पर बेहतर सुविधएं रहें. आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराया जा सके. जिले में अभी 171 आंगनबाड़ी केंद्र चिहिंत किए गए हैं. जिन्हें आदर्श बनाया जाएगा.
गोद लेकर आंगनबाड़ी केंद्र बनाएंगे आदर्श
बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) ने बताया कि, आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाने के लिए उनकी रंगाई-पुताई, फर्नीचर, खेलकूद का सामान, पानी, बिजली, साफ-सफाई समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही वहां पंजीकृत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्मार्टफोन के जरिए बच्चों का पंजीकरण, कुपोषित बच्चों का लेखा-जोखा अपने पास सुरक्षित रखेंगी.