पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंकवाद के साथ ही दुनियां में ऑनर किलिंग के लिए बदनाम है. हर साल पाकिस्तान में 700 से ज्यादा किशोरी और युवतियां ऑनर किलिंग में अपनों के हाथों मारी जाती हैं. ताजा मामला दो सगी बहनों की हत्या का है. जिसमें चचेरे भाईयों से शादी से इनकार करने पर पिता, ससुर और भाई ने उनकी हत्या कर दी. इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपी पिता हत्या के बाद भाग गया था. अब उसकी गिरफ्तारी हुई है. जिससे यह जघन्य हत्याकांड अब दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है.
चचेरे भाई से जबरदस्ती करा दी गई दो बहनों की शादी
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की 24 वर्षीय अनीसा अब्बास और 21 वर्षीय आरजू सगी बहने हैं. दोनों ने स्पेन में रहकर पढ़ाई पूरी की थी. अनीसा और आरजू आजाद खयालों की थीं. इसलिए, दोनों बहनें पाकिस्तान लौटना नहीं चाहती थीं. पाकिस्तान में शादी भी नहीं करना चाहती थीं. जबकि, लगातार पिता और परिजन दोनों पर शादी करने का दबाव बना रहे थे. जब बीते साल अनीसा अनीसा और आरजू को परिवार ने झांसे में रखकर पाकिस्तान बुलाया. कहा गया कि, पाकिस्तान में उनकी मां बीमार हैं. मां की बीमारी की बात सुनकर दोनों बहनें पाकिस्तान चली आईं. इस पर दोनों की चचेरे भाइयों से शादी करा दी. जबकि, दोनों बहनें इस रिश्ते के खिलाफ थीं. लेकिन, उनकी एक बात नहीं सुनी गई.

शादी के बाद बदली दोनों बहनों की जिंदगी
स्पेन में पढ़ी लिखीं अनीसा और आरजू की जिंदगी शादी के बाद बहुत बदल गई थी. वे पाकिस्तान में अपनी मर्जी के कपड़े नहीं पहन सकती थीं. न वो अपने पसंद का काम कर पा रही थीं. क्योंकि, अनीसा और आरजू को शौहर पुराने खयालात के थे. इस वजह से दोनों बहनों पर तमाम बंदिशें थीं. इसलिए दोनों बहनों को अपने रिश्ते में घुटन महसूस होने लगी. इसके चलते शादी के कुछ महीनों के भीतर की अनीसा और आरजू ने टॉक्सिक रिश्ते से दूर स्पेन लौटने का मन बनाया तो अनीसा और आरजू की उके पिता, भाई और ससुर ने बेरहमी से हत्या कर दी. पाकिस्तान पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जघन्य हत्याकांड में पिता के साथ ही चाचा यानी ससुर, भाई, और चचेरे भाई भी शामिल थे. इस मामले में अनीसा और आरजू की मां चश्मदीद गवाह है. उसने अपनी बेटियों की हत्या में शामिल अपने पति और बेटे के खिलाफ गवाही दी है.
दुनिया में खूब सुर्खियां बनी कंदील बलोच की हत्या
पाकिस्तान में कई ऐसी हत्याएं हो चुकी हैं. जो, दुनिया में चर्चा के विषय बनीं हैं. सन 2016 में कंदील बलोच की हत्या उसके सगे भाई ने गला दबाकर की थी. कंदील के आजाद खयालात से भाई खफ़ा था. इस मामले में आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.