आगरा.
क्षत्रिय सभा जिला आगरा और आइवी अस्पताल मोहाली मिलकर जोड़ों के दर्द से परेशानी मरीजों दूर करेंगे. 24 अप्रैल यानी रविवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक विभव नगर स्थित अमित जग्गी मेमोरियल अस्पताल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगेगा. जिसमें देश के जाने-माने वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. भानु सलूजा (चंडीगढ़) निशुल्क सेवाएं देंगे.
क्षत्रिय सभा जिला आगरा के जिलाध्यक्ष भँवर सिंह चौहान ने बताया कि. स्वास्थ्य शिविर में शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और मोहाली के भूतपूर्व वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन तथा जोड़ प्रत्यारोपण आइवी हॉस्पिटल मोहाली के डायरेक्टर और हेड डॉ. भानु सलूजा आ रहे हैं. जो अपनी ईजाद आधुनिकतम टीएमटी तकनीक से मरीजों को निशुल्क परामर्श और सेवाएं देंगे.
क्षत्रिय सभा के जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार ने बताया कि, शिविर में शामिल होने के लिए जोड़ों के दर्द से परेशान मरीज निशुल्क पंजीकरण कराएं. स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश सिकरवार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जवाहर सिंह जादौन, क्षत्रिय सभा राजपुर के अध्यक्ष प्रदीप सिकरवार और ताजगंज के अध्यक्ष दिनेश सिंह सिकरवार एडवोकेट भी तैयारी और प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं.
टीएमटी तकनीक के जानकार हैं डॉ. सलूजा
बता दें कि, डॉ. भानु सलूजा टीएमटी तकनीकि के जानकार हैं. वे लगातार 15 वर्षों में 15 हजार से अधिक जोड़ प्रत्यारोपण कर चुके हैं. स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ आधुनिकतम टीएमटी तकनीक के बारे में भी जागरूक करेंगे. टीएमटी तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण बहुत आसान है. इसमें न्यूनतम रक्त क्षति और छोटे चीरा में मात्र 15 से 20 मिनट में सर्जरी हो जाती है. सर्जरी बाद दूसरे दिन ही मरीज बिना सहारे के चलने और तीसरे दिन सीढ़ियां चढ़ने लगता है. इसमें मरीज को कोई इंफेक्शन भी नहीं होता है.
यहां कराए रजिस्ट्रेशन
- अमित जग्गी मेमोरियल अस्पताल, विभव नगर.
- किरन कंप्यूटर्स, 100 फुटा, शमशाबाद रोड.
- गजेंद्र सिंह परमार, एचआईजी-114, नेहरू एनक्लेव, शमशाबाद रोड.
- श्री भगवती स्टोर, मिलिट्री रोड, राजपुर चुंगी.
- राजवीर सिंह राठौर, ए- 47, सैनिक नगर, राजपुर चुंगी.
- महावीर सिंह सिकरवार, दुर्गा नगर, राजपुर चुंगी.
- अग्रवाल प्रोविजन स्टोर, मिलिट्री रोड, राजपुर चुंगी.