नई दिल्ली / रोहतक / आगरा.
मशहूर रेसलर व अभिनेता संग्राम सिंह और अभिनेत्री पायल रोहतगी शादी नौ जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की शादी आगरा के जेपी होटल में होगी. शादी की रस्में तीन दिन तक चलेंगी. दोनों मंदिर में भी शादी करेंगे. मगर, कितने लोगों का पता है कि, मोहब्बत की नगरी से ही रेसलर संग्राम सिंह और अभिनेत्री पायल रोहतगी की लव स्टोरी हुई थी. जो बिल्कुल फिल्मी जरूर है. मगर, अब मोहब्बत की नगरी में ही शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं. संग्राम सिंह का कहना है कि, शादी में आने के लिए सीएम योगी को निमंत्रण दूंगा. उनसे यही, गुजारिश रहेगी. शादी के समय यदि आगरा के आसपास आए तों हमें जरूर आर्शीवाद देने आएं.

दरअसल, बात साल 2010 की है. रेसलर संग्राम सिंह बताते हैं कि, मैं आगरा में दंगल लड़कर आया था. आागरा-मथुरा हाईवे पर जब मैं आगरा से वापस लौट रहा था. उसी समय हाईवे पर पायल अपने मैनेजर और ड्राइवर के साथ खड़ी थीं. उस दिन शाम का समय था. इसलिए मैंने ही ड्राइवर से परेशानी पूछी तो पायल के मैनेजर ने बताया कि गाड़ी खराब हो गई है.

रेसलर संग्राम सिंह बताते हैं कि, जब मुझे पता चला कि, यह पायल की गाड़ी खराब हो गई है तो मैंने मदद की. जब मैंने पूछा कि, आपको कहां तक जाना है, तब पायल ने बताया कि उन्हें दिल्ली तक जाना है. इसलिए, मैनें पायल को दिल्ली तक लिफ्ट दी. हमारी इस तरह से पहली मुलाकात हुई थी. जबकि, हमारी दूसरी मुलाकात फिलिपींस के प्रसिद्ध टीवी शो पर 2011 में हुई थी. इसके बाद फोन पर हम एक दूसरे से बातचीत करने लगे.

मंदिर में लेंगे फेरे, महंत से चल रही बात
रेसलर संग्राम सिंह और अभिनेत्री पायल रोहतगी की शादी जरूर जेपी होटल में होगी. जेपी पैलेस होटल में संगीत, मेहंदी व दूसरी रस्में होंगी. जबकि, संग्राम सिंह और पायल रोहतगी शिव मंदिर में सात फेरे लेंगे. इसके लिए मंदिर के महंतों से बात चल रही है. जल्द ही शिव मंदिर फाइनल कर लिया जाएगा. हालांकि, आगरा में सिर्फ दोनों के सिर्फ परिवार वाले ही होंगे.

संग्राम बोले, आगरा की शिव नगरी से पहचान
मदीना निवासी रेसलर संग्राम बताते हैं कि, आगरा की पहचान ताजमहल के बजाय प्राचीन शिव नगरी के रूप में है. यहां पर कई प्राचीन शिव मंदिर हैं. इसलिए हम सात फेरे किसी प्राचीन शिव मंदिर में ही लेंगे. उनकी मां रामोदेवी और सेना से रिटायर पिता उम्मेद सिंह पहले ही संग्राम व पायल के रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं. संग्राम की बड़ी बहन सुनीता और बड़े भाई अध्यापक संजय भी बेहद खुश हैं. इतना ही नहीं, पायल भी दो बार मदीना में आ चुकी हैं.

मिट्टी से सने संग्राम और गाड़ी भी धूल मिट्टी
अभिनेत्री पायल रोहतगी बताती हैं कि, वे मूलरूप से गुजरात से हूं. मेरे पिता शशांक रोहतगी इंजीनियर हैं. मां वीना और छोटा भाई गौरव है. पायल बताती हैं कि, संग्राम से दिल्ली तक उनके मैनेजर के साथ लिफ्ट दी थी. तब गाड़ी धूल में सनी होने पर मजाक किया तो संग्राम ने भी कह दिया कि, मैडम आज तो फिर भी गाड़ी साफ है. कुश्ती लड़कर आ रहा हूं, गाड़ी कई हफ्ते बाद ही धुल पाती है.
दिल्ली में दोस्त तो मुंबई में फिल्मी हस्तियां का रिसेप्शन
संग्राम ने बताया कि,शादी के साथ ही रिसेप्शन की पूरी तैयारियां कर ली हैं. दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन होंगे. दिल्ली के रिसेप्शन में रिश्तेदार और करीबी दोस्तों शामिल होंगे. जिनकी संख्या 100-150 होगी. जबकि, मुंबई के रिसेप्शन में फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी. इसके साथ ही महम के मदीना गांव में भी दावत करेंगे. क्योंकि, गांव वाले दूर नहीं आ सकते, इसलिए, मदीना में ही कढ़ाई चढ़ाने का इंतजाम किया है.