PM Modi Brithday: दिल्ली सरकार 17 सितंबर से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़े के दौरान पहले दिन स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत करेगी. जिससे किडनी के मरीजों को राहत मिलेगी.
नई दिल्ली.
PM Modi Brithday: दिल्लीवालों के लिए खुश खबर है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को दिल्ली में नई स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. दिल्ली सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Brithday) के जन्मदिन पर 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा की शुरूआत कर रही हैं. जिससे पहले दिन 150 डायलिसिस सेंटर के अलावा पांच अस्पतालों में नए ओपीडी ब्लॉक व मातृ-शिशु केंद्र की शुरुआत की जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को एक समारोह में इन केंद्रों का उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में यह डायलिसिस सेंटर पीपीपी मॉडल पर खोले जाएंगे. जहां पर न्यूनतम मूल्य पर सेवा का लाभ लिया जा सकेगा. इसके साथ ही सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा भी शुरू होगी. राजधानी में 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत भी की जाएगी. इसके साथ ही गुरु गोबिंद सिंह सरकार, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, आचार्य श्री भीखु अस्पताल में नए अस्पताल, भगवान महावीर अस्पताल में नए अस्पताल और श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में नए अस्पताल ब्लॉक, मातृ एवं शिशु देखभाल ब्लॉक व ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन भी होगा.
दिव्यांग बच्चों के लिए 10 विशेष संसाधन केंद्र खुलेंगे
दिल्ली सरकार ने दिव्यांग बच्चों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देने के लिए दस विशेष संसाधन केंद्र खोलने का फैसला किया है। इन विशेष संसाधन केंद्रों में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और परामर्श सेवाएं एक ही जगह पर मिलेगी. ऐसे केंद्र से करीब 12,500 से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.
स्वास्थ्य विभाग की ये प्रमुख योजनाएं
● पांच अस्पतालों में मातृ एवं शिशु और ओपीडी ब्लॉक की शुरुआत होगी.
● बुराड़ी में 150 डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन किया जाएगा.
● 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया जाएगा.
● अटल आशा होम, नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल भवन उद्घाटन किया जाएगा.