मेरठ (उत्तर प्रदेश) : क्रांति दिवस पर मेरठ में भव्य आयोजन होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना प्रस्तावित है. पीएम मोदी तक मेरठ में अत्याधुनिक मिलिट्री हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. पहले ही रक्षा मंत्रालय ने गत दिनों मेरठ और लखनऊ में अत्याधुनिक मिलिट्री हॉस्पिटल के निर्माण की हरी झंडी दी थी. ऐसे में अब क्रांति दिवस को लेकर छह से 10 मई के बीच मेरठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
2011-12 में बना था पहला प्रस्ताव
सेना के अधिकारियों की मानें तो मेरठ में अत्याधुनिक मिलिट्री हॉस्पिटल की लंबे समय से डिमांड हो रही थी. जिसके चलते पहली बार 2011-12 में प्रस्ताव चर्चा में आया था. उसके बाद मध्य कमान और रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था. कई दौर के विचार विमर्श के बाद रक्षा मंत्रालय की हाई पावर कमेटी में यह प्रस्ताव रखा गया था. गत दिनों रक्षा मंत्रालय ने मेरठ में रक्षा भूमि पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टी सुपर स्पेशिलिटी मिलिट्री हॉस्पिटल के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
379 करोड़ से 545 बेड का मिलिट्री हॉस्पिटल बनेगा
बता दें कि, पश्चिमी यूपी में मेरठ और लखनऊ में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टी सुपर स्पेशिलिटी मिलिट्री हॉस्पिटल का निर्माण होना है. रक्षा मंत्रालय ने मेरठ में प्रस्तावित 545 बेड के मल्टी सुपर स्पेशिलिटी मिलिट्री अस्पताल के लिए 379 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य है कि, देश की सेवा में जुटे सैनिकों, सैन्य परिवार के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है.
मौखिक सूचना पर तैयारियां शुरू की गईं
बता दें कि, क्रांति दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर इस बार मेरठ छावनी क्षेत्र में कार्यक्रम होना तय है. अभी इसकी पीएमओ से मौखिक सूचना आई है. उसी के आधार पर सेना, पुलिस और प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.