कोलगेट पामोलिव इंडिया (Colgate-Palmolive India) की नई सीईओ (CEO) और एमडी अब प्रभा नरसिम्हन होंगी. प्रभा नरसिम्हन ने हिंदुस्तान यूनीलीवर में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहीं हैं. कोलगेट पामोलिव इंडिया की मार्केट वैल्यू अभी 40723 करोड़ रुपए है. प्रभा नरसिम्हन एक सितंबर को चार्ज संभालेंगी. प्रभा नरसिम्हन को कोलगेट पामोलिव ज्वॉइन करने से अब सबसे ज्यादा चुनौती पतंजलि, डाबर जैसे नेचुरल प्रोडक्ट से मिलेगी.
प्रभा नरसिम्हन को मार्केटिंग का 23 साल का अनुभव है. उसकी कंज्यूमर मार्केटिंग, कस्टमर डेवलपमेंट और इससे जुड़े दूसरे कई सेगमेंट में मार्केटिंग का बेहतरीन अनुभव है. भारत के साथ ही प्रभा नरसिम्हन को पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में मार्केटिंग का बेहतरीन अनुभव है.
बता दें कि, प्रभा नरसिम्हन ने हिंदुस्तान यूनीलीवर यानी एचयूएल (HUL) में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर काम किया है. अब एचयूएल ने प्रभा नरसिम्हन को अपने यहां के पद से मुक्त कर दिया है. प्रभा नरसिम्हन ने अपनी प्रतिभा के दम पर HUL के प्रोडक्ट्स को गांवों तक पहुंचाया. जिससे कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ था. यही वजह रही कि,प्रभा नरसिम्हन की लीडरशिप में सन 2016 से सन 2019 तक HUL के स्किन केयर बिजनेस ने बेहतरीन कारोबार किया. HUL की दिसंबर 2021 तिमाही में 2243 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज हुआ है. HUL का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़ा.
मदुरा गारमेंट्स से करिअर की शुरुआत
47 वर्षीय प्रभा नरसिम्हन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बैंगलोर से पढ़ाई की. आईआईएम से पास आउट होने पर प्रभा नरसिम्हन ने मदुरा गारमेंट्स कंपनी से कॅरियर की शुरूआत की. सन 2006 से पहले प्रभा नरसिम्हन ने मैनेजर स्ट्रैटजी पद पर काम किया. सन 2006 में प्रभा नरसिम्हन ने हिंदुस्तान यूनीलीवर में रीजनल मार्केटिंग मैनेजर पद पर नौकरी ज्वॉइन की. HUL में प्रभा नरसिम्हन ने अलग-अलग पदों पर 15 साल नौकरी की है.