Rajasthan News: राजस्थान के हेल्थ-मिनिस्टर की पत्नी की साइलेंट अटैक से मौत होने से परिवार सदमे में हैं. वह रात को खाना खाकर सो गई थीं, मगर गुरुवार सुबह नहीं उठीं थीं.
जयपुर, राजस्थान
Rajasthan News: राजस्थान सरकार में हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी की गुरुवार सुबह साइलेंट अटैक से मौत हो गई. प्रीति कुमारी बुधवार रात में खाना खाकर सोई थीं. जब गुरुवार सुबह वो जागी नहीं तो परिजन उन्हें उठाने गए. उन्होंने जब कोई रिस्पॉन्स नहीं किया तो परिजन तत्काल नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल (दुर्लभजी) लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर्स ने प्रीति कुमार को मृत घोषित कर दिया. अब गुरुवार सुबह 9 बजे प्रीति कुमारी का अंतिम संस्कार खींवसर (नागौर) में होगा.
डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि प्रीति कुमारी को साइलेंट अटैक आया था. जिसकी वजह से सोने के बाद उनकी डेथ हो गई. डॉक्टर्स की एक टीम सुबह मंत्री के घर भी पहुंची थी. जहां उनको शुरुआती इलाज भी दिया था, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आने के बाद प्रीति को दुर्लभजी हॉस्पिटल लेकर गए थे.

1982 में हुई थी शादी, समाज सेवा से जुड़ी थीं प्रीति
बता दें कि गजेंद्र सिंह खींवसर और प्रीति कुमारी की शादी फरवरी 1982 में हुई थी. दोनों का दो बच्चे हैं. जिसमें इकलौते बेटे धनंजय सिंह खींवसर हैं, जो जोधपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. एक बेटी भी है. प्रीति कुमारी सिंह गुजरात में अहमदाबाद के धोलेरा तालुका में स्थित गाम्फ के पूर्व राजघराने से थीं. उनके पिता दिलावर सिंह गाम्फ के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. प्रीति कुमारी सिंह खींवसर फाउंडेशन में ट्रस्टी थीं. जो समाज सेवा से जुड़ी थीं. लगातार महिलाओं के उत्थान और बराबरी का दर्जा दिलवाने के लिए खींवसर फाउंडेशन के जरिए कार्य कर रही थीं. सामाजिक कामों के अलावा वे परिवार के बिजनेस में भी सक्रिय थीं.