आगरा.
हर तरफ सिर्फ रंग बिरंगी खूबसूरती बिखरी हुई थी. धरती पर सोलह श्रंगार में सजी धजी शोख हसीनाएं जलवे दिखा रहीं थीं. कहीं भारत की विशेषता अनेकता में एकता की रोशनी तो कहीं दो संस्कृतियों को समाहित करता फैशन का फ्यूजन था. रैम्प पर शायद पहली बार भांगड़ा और डांस पर हसीनाओं ने वॉक किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं. स्पाइसी शुगर संस्था की और से आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल मुग़ल में आयोजित रैम्प शो की. जिसमें संस्था की सदस्याओं ने शहर की जानी मानी फैशन डिजायनर व मैकअप आर्टिस्ट के हुनर में चार चांद लगाए.

स्पाइसी शुगर की अध्यक्ष पूनम सचदेवा ने सभी सदस्याओं का स्वागत किया. सर्वप्रथम मेघना मिड्डा ने ईश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया. मेकअप आर्टिस्ट से लेकर फैशन डिजायनर और रैम्प पर थिरकती सभी खूबसूरत हसीनाएं संस्था की सदस्याएं थी.

रैम्प वॉक में आज हाउस वाइफ से लेकर विजनेस वुमैन और वर्किंग वुमैन सभी ने अपने जलवे बिखेरे. जहां भारत के परम्परागत परिधान से लेकर पश्चिमी और भारतीय संस्कृति का मिश्रण वाले परिधान भी नजर आए. इसके साथ में नजर आया उत्साह और जोश. अंत में सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया.

रैम्प शो में अतिथि के रूप में राजश्री मिश्रा, रूबी चौधरी, विन्दू नंदा, शिवानी मौजूद रहीं. रैम्प पर मुख्य रूप से श्वेता बंसल, मीनल पारवानी, पूजा ओबराय, राधिका, नंदवानी, जिज्ञा जाप्रा, रचना अग्रवाल, मानवी कपूर, सोनल माहेश्वरी, चांदनी ग्रोवर, प्रियंका, प्रेरणा, मीनाक्षी दत्त, पुष्पा पोपटानी, रिम्पी जैन रहीं.