Dengue: डेंगू एक वायरल संक्रमण है. जो मच्छरों के काटने से फैलता है. डेंगू के लक्षण कभी नजरअंदाज नहीं करने चाहिए. डेंगू से जुड़े चार वायरस हैं. जिन्हें डेंगू सीरोटाइप कहा जाता है.
जयपुर, उदयपुर
Dengue: राजस्थान में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है. प्रदेश में डेंगू (dengue) से मौत का आंकड़ा बढ़ रहे हैं. जिससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (medical and health department) में खलबली मची हुई है. डेंगू की चपेट में आने से उदयपुर की RAS ऑफिसर तरु सुराणा (42) की मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने पर तरु सुराणा को एयरलिफ्ट (airlift) करके चेन्नई ले जाया गया था. मगर, शनिवार सुबह इलाज के दौरान तरु की मौत हो गई.वहीं, शुक्रवार देर रात चूरू में डेंगू पॉजिटिव महिला की एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राजस्थान में अब तक डेंगू से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार और शनिवार में ही एक सरकारी डॉक्टर (doctor) , नर्सिंग छात्रा (nursing student) और बिजनेसमैन (businessman) की भी मौत हो चुकी है.
चेन्नई से आई थी डॉक्टर्स की टीम (doctors had come from Chennai)
दरअसल, RAS ऑफिसर तरु सुराणा उदयुपर के पंचवटी इलाके में रहती थीं. उनकी अभी पंजीयन और मुद्रांक विभाग में महा निरीक्षक के पद पर तैनाती थी. तरु तीन भाई-बहन में सबसे बड़ी थीं. तरु की छोटी बहन पूजा गुजरात में जज हैं और तीसरे नंबर पर भाई शुभव है. तरु के भाई शुभव ने बताया कि 6 सितंबर को दीदी को तेज बुखार आना शुरू हुआ था. जिस पर 4 दिन तक घर पर ही इलाज लिया. 11 सितंबर को जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो शहर के ही गीतांजलि हॉस्पिटल में चेकअप कराया. जांच में डेंगू की पुष्टि हुई. जिस पर 13 सितंबर से गीतांजलि हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. डेंगू में दीदी की प्लेटलेट्स नहीं गिरी थी. लेकिन, बुखार लगातार बना हुआ था. जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से कॉन्टैक्ट किया. 18 सितंबर को एमजीएम हॉस्पिटल की टीम गीतांजलि हॉस्पिटल पहुंची और उसी दिन दीदी को एयर लिफ्ट कर चेन्नई ले गए.

चेन्नई में 17 दिनों तक चला इलाज (Treatment continued for 17 days in Chennai)
शुभव ने बताया कि चेन्नई में डॉक्टर ने जब इलाज शुरू किया तो उन्होंने बताया कि ये काफी रेयर केस था. डेंगू में प्लेटलेट्स गिरती हैं. जबकि तरू की प्लेटलेट्स इतनी डाउन नहीं थी. चेन्नई में करीब 17 दिनों तक उनका इलाज चला. 5 अक्टूबर (शनिवार) को इलाज के दौरान सुबह 6 बजे उनकी मौत हो गई. शुभव ने बताया कि उनका शव फ्लाइट से शनिवार शाम 7 बजे चेन्नई से अहमदाबाद ला गया. यहां से एम्बुलेंस के जरिए पार्थिव शरीर उदयपुर लाया जाएगा. रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
एयरलिफ्ट airlifted Didi to Chennai
गीतांजलि अस्पताल उदयपुर के कार्डियक सर्जरी के हेड डॉ. संजय गांधी बताते हैं कि, तरु सुराणा को यहां लाए तब डेंगू वायरस से हार्ट में भी दिक्कत हो गई थी. उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी. अमेरिका में रहने वाले उनके परिवार के डॉक्टर भी यहां आए और हमारे साथ आईसीयू में रहे. चेन्नई की टीम भी आई और यहां 24 घंटे रुकी थी. स्थिति स्टेबल होने पर यहां से उनको एयरलिफ्ट किया था.

इन पदों पर सेवाएं दे चुकीं सुराणा Surana has served on these posts
एमए समाजशास्त्र और नेट पास RAS तरु सुराणा 2012 में आरएएस बनी. राजसमंद में सहायक कलेक्टर, राजसमंद के आमेट में एसडीएम, बांसवाड़ा के गढ़ी में एसडीएम, राजसमंद के रेलमगरा में एसडीएम, उदयपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर, यूआईटी उदयपुर में एलएओ, आरएसएमएम उदयपुर में सीनियर मैनेजर और टीआरआई उदयपुर में डायरेक्टर के पद पर रह चुकी हैं.
चूरू में डेंगू पॉजिटिव महिला की मौत Dengue positive woman dies in Churu
चूरू शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में शुक्रवार देर रात एक महिला की डेंगू से मौत हो गई. परिजन ने बताया कि, महिला डेंगू पॉजिटिव थी. वहीं चिकित्सा विभाग का कहना है कि एलाइजा टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले रोगी को ही डेंगू पॉजिटिव माना जाता है.
डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार
- सिरदर्द
- मतली और उल्टी
- शरीर में दर्द
- चकत्ते
- आंखों के पीछे दर्द
- आंखों के हिलने से दर्द में और तेज़ी
- थकान
- बैचेनी
- सांसें तेज चलना
डेंगू के ये लक्षण गंभीर
- उल्टी में खून आना
- मसूड़ों से खून आना
- पेट में गंभीर दर्द
- लगातार उल्टी
- नाक से खून आना
- अत्यधिक थकान
- बेचैनी या चिड़चिड़ापन