युवाओं के चेहरे पर कील, मुंहासे और छोटे छोटे दाने अक्सर हो जाते हैं. इसके साथ ही गाल या चेहरे के अलावा अन्य जगह पर भी दाने निकल आते हैं. आईब्रो (Eyebrows) के बीच छोटे छोटे दाने निकल आएं तो काफी परेशानी होती है. यदि ऐसे में कोई खास इवेंट हो तो दानों से और सिर दर्दी बढ़ जाती है. mobycapsule.com इस आर्टिकल में आपको ऐसे टिप्स दे रहा है. जिससे Eyebrows के बीच के दानों को दूर करने में मदद मिलेगी. ये टिप्स आपकी चिंता जरूर कम करेंगे.
खीरा और गुलाब जल लगाएं
खीरे का रस और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर अपने चेहरे के दानों पर छिड़कें. इससे पहले दाने कम होंगे. क्योंकि, खीरे में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं. जो, आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और दाने हटाने में मदद करेंगे.
टी ट्री ऑयल भी दाने करे कम
टी ट्री ऑयल से स्किन संबंधी समस्याएं जल्द ठीक होती हैं. दो बूंद टी ट्री
ऑयल लेक उसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं. इसे स्प्रे बॉटल में डाल कर आईब्रो (Eyebrows) के दानों पर छिड़कें या फिर कॉटन पैड की मदद से दानों पर लगाएं. जिससे दानों की समस्या दूर होगी.
नीम के पत्तों का फेस मास्क
नीम से स्किन की कई तरह समस्याओं का इलाज होता है. नीम की पत्तियों लेकर एक कप पानी में उबाल लें. एक रात तक इस मिश्रण को ऐसे ही छोड़ दें. अगले दिन पानी से पत्तियां पीस कर इनका मिश्रण बनाएं और उसे दानों पर लगाएं. इसके साथ ही चाहें तो नीम के पानी से चेहरा भी धो सकते हैं. इससे पिंपल और एक्ने में लाभ मिलेगा.
दालचीनी फेस पैक लगाएं
दालचीनी का फेस पैक लगाने से चेहरे या आईब्रो के दाने गायब होने के साथ ही एक्स्ट्रा ऑयलिनेस से भी छुटकारा मिलेगा. एक चम्मच दालचीनी पाउडर, नींबू का रस और शहद का पेस्ट बनाएं और उसे दानों वाली जगह पर लगाएं. जिससे दाने ठीक होंगे.
ग्रीन टी भी दाने करें दूर
यदि आप आईब्रो के बीच या चेहरे पर दानों की समस्या से परेशान हैं तो हर दिन ग्रीन टी बनाकर उसे चेहरे और दानों वाली जगह लगाएं. यह आपके दानों कम कके स्किन भी निखारेगी.